CG News: साइलेंसर में बदलाव कर कानफोडू आवाज निकालने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की। 30 गाड़ियों को जब्त कर लिया।
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हिन्दू नववर्ष पर शहर में आयोजित शोभायात्रा के दौरान दोपहिया गाड़ियों के साइलेंसर में बदलाव कर कानफोडू आवाज निकालने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की। 30 गाड़ियों को जब्त कर लिया। इस मामले में आगे की कार्यवाही के लिए पुलिस जल्द ही कोर्ट में फाइल पेश करेगी।
हिन्दू नववर्ष पर शहर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए थे। विभिन्न उपनगरीय क्षेत्रों से भी शोभायात्रा को देखने लोग पहुंचे थे। इस यात्रा में कुछ शरारती और उत्पाती युवक भी पहुंचे थे जिन्होंने अपनी गाड़ियों में ऐसा साइलेंसर लगाया हुआ था जिससे तेज आवाज निकल रही थी। यह आवाज इतनी अधिक थी कि इससे आजू-बाजू चलने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी लेकिन लोग चुपचाप हो जा रहे थे।
पुलिस ने ऐसे युवकों को सबक सिखाया। कोतवाली और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ऐसे वाहनों की धरपकड़ हुई। देर रात तक पुलिस ने लगभग 30 दोपहिया वाहनों को जब्त कर लिया जिसमें नियम विरूद्ध साइलेंसर लगे थे और इनसे कानफोडू आवाज निकाली जा रही थी।