कोरबा

Train Cancelled: रेल सफर पर लगा ब्रेक… कोरबा–गेवरा की 3 लोकल ट्रेनें आज रद्द, 11 जनवरी को ये यात्री गाड़ियां नहीं चलेंगी

Train Cancelled: रेलवे ने कोरबा व गेवरारोड रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली तीन यात्री ट्रेनों को एक दिन के लिए रद्द कर दिया है।

less than 1 minute read
Jan 10, 2026
रेल यात्री ध्यान दें (Photo Source- Patrika)

Train Cancelled: रेलवे ने कोरबा व गेवरारोड रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली तीन यात्री ट्रेनों को एक दिन के लिए रद्द कर दिया है। तीनों ही गाड़ियां शनिवार को नहीं चलेगी। इसकी वजह हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर-ब्रिज निर्माण के लिए गर्डर डी-लॉन्चिग को बताया है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने इस संबंध में सूचना जारी किया है। उन्होंने बताया है कि रायपुर मंडल के अंतर्गत हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन के बीच किमी 785/23-25 पर लेवल क्रॉसिंग संख्या 394 के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग की सुविधा के लिए रिलीविंग गर्डरों को डी-लॉन्चिग कार्य के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इसके लिए बिलासपुर व रायपुर मंडल से होकर गुजरने वाली लगभग आठ मेमू व पैसेंजर गाड़ियों को रद्द किया गया है। इसमें कोरबा व गेवरा रोड से रवाना होने वाली तीन गाड़ियां भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें..! 11-12 को छत्तीसगढ़ में इतवारी पैसेंज समेत 8 ट्रेनें रद्द, देखें list

इसके अलावा कुछ गाड़ियों को बीच में समाप्त किया गया है। इससे शनिवार को गेवरारोड, कोरबा, उरगा, सरगबुंदिया, मड़वारानी, कोथारोड सहित अन्य स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों की बढ़ जाएगी। जबकि लोकल ट्रेन में सबसे अधिक कोरबा, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर सहित अन्य छोटे कारोबारी के साथ ही रोजी-मजदूरी करने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रहती है।

11 जनवरी को ये यात्री ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • गाडी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 68733 गेवरा रोड -बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • संख्या 58203 कोरबा-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 58205 रायपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 58206 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 58202 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
Published on:
10 Jan 2026 01:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर