CG car accident: कार व बाइक सवार की मौत के बाद नेशनल हाइवे की तकनीकी टीम जायजा लेने पहुंची, ब्लैक स्पॉट किए गए चिह्नित
बैकुंठपुर. CG car accident: एनएच-43 पर नगर जमदुआरी जंगल में 20 जून को सडक़ दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई थी। एनएच की उबड़-खाबड़ सडक़ पर कार उछलकर पलट गई थी, इसकी चपेट में बाइक सवार युवक भी आ गया था। दुर्घटना के बाद एनएच विभाग के इंजीनियर्स की टीम जायजा लेने पहुंची। इंजीनियरों ने कहा कि जमदुआरी जंगल और हसदेव नर्सरी जंगल एरिया में सडक़ की क्षमता 80 किलोमीटर है। उससे अधिक स्पीड गाड़ी चलाने पर कहीं-कहीं अचानक उछलकर अनियंत्रित हो सकती है।
नगर से लगे जमदुआरी जंगल में पुलिया के पास 20 जून को कार अचानक उछलकर कई बार पलट गई थी। इस दौरान बाइक सवार भी चपेट में आया था। हादसे में कार और बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। मामले में एनएच उप संभाग मनेंद्रगढ़ के एसडीओ सहित इंजीनियर्स की टीम घटना स्थल का जायजा लेने पहुंची।
इस दौरान जमदुआरी जंगल सहित लाई हसदेव नर्सरी जंगल का भी जायजा लिया गया। साथ ही जगह-जगह सडक़ धंसने सहित अन्य जर्क वाले एरिया की मरम्मत कराने की बात कही। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर घुटरीटोला से लेकर उजियारपुर तक 33 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं।
नागपुर हाइवे पुलिस चौकी एरिया में चिह्नित 13 ब्लैक स्पॉट पर रंबल स्ट्रिप्स लगाए जाएंगे। जहां वर्ष 2023 में नागपुर एरिया में एक्सीडेंट में 16 की मौत हो चुकी है। खास कर राष्ट्रीय राजमार्ग से जो ग्राम पंचायत की सडक़ें मिलती हैं या तिराहा है, वहां आए दिन दुर्घटनाएं होती है। साथ ही अंधा मोड़, सीधा रोड जहां तेज गति से गाड़ी चलती है। उस स्थल का भी चयन किया गया है।
मामले में चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर रंबल स्ट्रिप्स लगाकर दुघर्टनाए रोकने की प्लानिंग है। हालांकि, इससे पहले भी ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए थे, लेकिन एक्सीडेंट रोकने कोई उपाए नहीं किए गए हैं। गौरतलब है कि हाईवे सडक़ों पर ब्रेकर नहीं बनाया जा सकता है।
लेकिन वाहनों की धीमी करने के लिए बाजार, चौक-चौराहे, स्कूल, अस्पताल, अंधा मोड़ जैसे स्थानों पर रंबल स्ट्रिप्स लगाए जाते हैं। जिससे चालक वाहन को धीरे कर चलाते हैं। मामले में शासन को प्रस्ताव भेजे गए हैं।
-लोहारी मार्ग चौक,भरहीडीह।
-सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नागपुर से चौक तक।
-देवेंद्र सलूजा के घर के सामने।
-मुक्तियारपारा जाने वाली सडक़।
-जोबा पुलिया और आसपास।
-हलफली पुलिया व आसपास।
-कमलेश साहू की दुकान के आगे।
-रेलवे ओवर ब्रिज उजियारपुर।
-जगतपुर जाने वाला मार्ग।
-हसदेव ब्रिज के आगे मोड़।