Chhattisgarh Board Results 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज जारी किया 10वीं व 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ की श्रुति ने किया कमाल
बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं व 12वीं बोर्ड का रिजल्ट (Chhattisgarh Board Results 2025) मंगलवार की दोपहर जारी किया गया। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के छात्र-छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया। एमसीबी (मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर) जिले के मनेंद्रगढ़ निवासी श्रुति मंगतानी ने 12वीं में प्रदेशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। श्रुति को 97.40 प्रतिशत अंक मिले हैं। श्रुति आगे चलकर सीए बनना चाहती है। इस उपलब्धि पर उसके परिजनों में हर्ष का माहौल है।
मनेंद्रगढ़ निवासी कपड़ा व्यवसायी राकेश मंगतानी की पुत्री श्रुति मंगतानी ने 12वीं में टॉप किया है। उसे प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। श्रुति की इस उपलब्धि (Chhattisgarh Board Results 2025) पर परिजनों ने उसका मुंह मीठा कराकर बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। श्रुति ने नगर के विजय नर्सिंग हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की है।
टॉपर श्रुति का कहना है कि वह सेल्फ स्टडी (Chhattisgarh Board Results 2025) करती थी। किसी भी विषय में शंका होने पर शिक्षक से क्लीयर कर लेती थी। उसका कहना है कि पढ़ाई में अपना शत-प्रतिशत दीजिए, चाहे रिजल्ट जैसा भी आए।
एमसीबी जिले के जनकपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत 10वीं की छात्रा वंदना सिंह (Chhattisgarh Board Results 2025) ने भी मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। वंदना की इस उपलब्धि पर परिजनों में खुशी की लहर है।