कोरीया

video: नाग-नागिन का आशीर्वाद लेने उमड़ी लोगों की भीड़, हाथों से पिला रहे दूध, एक की मौत

Nag Nagin Video: पहले तो लोगों ने इसे सामान्य घटना माना लेकिन जब ग्रामीणों ने आए दिन नाग के जोड़ों को तालाब में देखा तो इसे दैवीय चमत्कार मानने लगे।

2 min read
May 13, 2024

Viral video of Nag-Nagin in Chhattisgarh: कोरिया के बैकुण्ठपुर अंतर्गत ग्राम चारपारा से अद्भुत नजारा सामने आया है। यहां एक तालाब में दो नाग दिखे जिनमें से एक नाग पूरे तालाब में घूमता रहता है। नाग को लोग दूध पिला रहे हैं। तालाब में डेरा डाले नाग-नागिन को देखने ग्रामीण उमड़ने लग गए हैं।

ग्रामीणों के अनुसार करीब सप्ताह भर से गांव के तालाब में नाग दूध पी रहा है। जिसे देखने लोग आ रहे हैं। ग्रामीण अपने हाथों से नाग को दूध पिला रहे हैं। सांप को दूध पीता देखकर रोजाना लोग देखने पहुंच रहे हैं। ग्रामीण बता रहे हैं कि तालाब में नाग-नागिन का जोड़ा करीब हतेभर से डेरा डाला हुआ है। जो लोगों की आवाज सुनकर तालाब के किनारे आ जाता है। ग्रामीण सांप को दूध पिला रहे हैं। दूध पीने के बाद सांप वापस पानी में चला जाता है। सांप के दूध पीने की बात फैलने के बाद आसपास के गांव वाले पहुंच रहे हैं।

Nag-Nagin Viral Video: लोग मान रहे चमत्कार

पहले तो लोगों ने इसे सामान्य घटना माना लेकिन जब ग्रामीणों ने आए दिन नाग के जोड़ों को तालाब में देखा तो इसे दैवीय चमत्कार मानने लगे। ग्रामीणों ने इसके बाद नाग को दूध पिलाने के लिए तालाब किनारे कटोरी रखी। फिर क्या था नाग आया और कटोरी से दूध पी गया। इस घटना के बाद मानो लोगों को लगने लगा कि सच में उनके गांव में दैवीय कृपा हुई है। ये बात आग की तरह पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैली। इसके बाद से ही लोग हाथों में दूध की कटोरी लिए तालाब किनारे आज भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

Nag-Nagin Viral Video: चार दिन पहले सांप के काटने से एक ग्रामीण की मौत हुई थी

गांव में चार दिन पहले उसी सांप के डसने से एक ग्रामीण की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक शराबी था। उसने नाग को पकड़ लिया था। सांप के डंसने के बाद ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई थी।

Nag-Nagin Viral Video: मौत के बाद भी नहीं हुई आस्था कम

माना जा रहा था कि नाग के डसने के बाद लोगों के बीच मौत का डर फैलना था, लेकिन हुआ इसके ठीक उलटा। ग्रामीण ये मानने लगे कि शराबी ने गलती की इसलिए उसकी सजा उसे मिली। यदि वो नाग को तालाब से दूर ले जाने की कोशिश नहीं करता तो शायद आज सांसें ले रहा होता। मौत के बाद भी इस तालाब के चारों तरफ लोगों की भीड़ जमा रहती है। कुछ तो नाग के दर्शन करने के लिए आते हैं लेकिन कुछ नाग को दूध पिलाने। अब ग्रामीण तालाब किनारे नाग देवता का मंदिर बनाने की बात कह रहे हैं।

Updated on:
14 May 2024 07:53 am
Published on:
13 May 2024 03:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर