कोरीया

chirimiri से तीन ट्रक में अवैध कबाड़ लोड कर रात मेें भेजा, खडग़वां में 21 लाख का माल पकड़ाया

खडग़वां-बिलासुपर मार्ग से आए दिन अवैध कबाड़ परिवहन, चार आरोपी गिरफ्तार, कबाड़ मालिक लक्की पराशर फरार, सोशल मीडिया में चर्चा-सेटिंग या कार्रवाई हुई।

2 min read
Dec 01, 2022
chirimiri से तीन ट्रक में अवैध कबाड़ लोड कर रात मेें भेजा, खडग़वां में 21 लाख का माल पकड़ाया,chirimiri से तीन ट्रक में अवैध कबाड़ लोड कर रात मेें भेजा, खडग़वां में 21 लाख का माल पकड़ाया



खडग़वां।चिरमिरी थाना एरिया से रात को तीन ट्रक में चोरी-छिपे लोडकर २१ लाख का कबाड़ रायपुर ले जाते समय खडग़वां थाना में पकड़ाया है। मामले में चार चालक-खलासी को गिरफ्तार किया गया है। चिरमिरी हल्दीबाड़ी निवासी कबाड़ मालिक लकी पराशर फरार है। मामले में २१ लाख के कबाड़ सहित ८१ लाख का माल पकड़ाया है।
जानकारी के अनुसार चिरमिरी हल्दीबाड़ी से 30 नवंबर रात को तीन ट्रक में अवैध कबाड़ लोड कर रायपुर भेजा जा रहा था। इस दौरान थाना खडग़ंवा के सामने मेन रोड चेकिंग करते समय तीन ट्रक पहुंचे। कबाड़ लोड ट्रकों को रोकवाया गया। चेकिंग में ट्रक सीजी 15 एसी 0187 में 26.030 टन, ट्रक सीजी 15 एसी 4989 में 22.930 टन, ट्रक सीजी 15 एसी 5167 में 8 टन कबाड़ लोड पाया गया। कुल वजन 56.96 टन कबाड़, कीमत 2107421 रुपए है। वहीं ट्रक सहित कुल 8107421 रुपए का माल पकड़ा गया है। चालक-परिचालक से अवैध कबाड़ परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज मांगा गया। लेकिन कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। मामले में चार चालक-परिचालक को गिरफ्तार कर कबाड़-ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

ये हैं आरोपी
-नीरज टोप्पो पिता बाबूलाल टोप्पो(30) नरसिंहपुर बैकुंठपुर।
- सूरज टोप्पो पिता बाबूलाल टोप्पो(32) नरसिंहपुर बैकुंठपुर।
-अब्दुल कादर पिता अब्दुल गफ्फार(45) वार्ड नंबर 14 बाजार पारा बैकुंठपुर।
- विजय शंकर उर्फ डंगर गुप्ता पिता श्रीनाथ गुप्ता(61) हल्दीबाडी वार्ड नंबर 13 चिरमिरी।

आरोपी बोले, अवैध कबाड़ हल्दीबाड़ी चिरमिरी से लोड हुआ था
आरोपी चालक-परिचालक ने पूछताछ में पुलिस को कबाड़ हल्दीबाड़ी चिरमिरी से लोड करना एवं कबाड़ लकी परासर का होना बताया गया। जो घटना समय से फरार है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया और कबाड़ व तीन ट्रक को जब्त कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 41(14)/379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय सिंह सहित अन्य शामिल थे।

कबाड़-कोयला चोरी का गढ़ बना चिरमिरी, खडग़वां मार्ग कॉरिडोर, आईजी की टेड़ी नजर कोरिया-एमसीबी में
सूत्रों के अनुसार चिरमिरी अवैध कोयला व कबाड़ चोरी का गढ़ और चोरी का कबाड़ बाहर भेजने खडग़वां मार्ग सुरक्षित कॉरिडोर बन गया है। खडग़वां मार्ग से आए दिन गाडिय़ों में लोडकर चोरी का कबाड़-कोयला बाहर भेजा जाता है। कबाड़ चोरी पर सख्ती से कार्रवाई नहीं करने पर एसइसीएल चरचा कॉलरी की तरह चिरमिरी में बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है। हालाकि कबाड़ व कोयला चोरी के मामले बैकुंठपुर व मनेंद्रगढ़ में भी आए दिन सामने आते हैं। एक महीने पहले अलसुबह खरवत चौक और चरचा बस्ती में कबाड़ लोड गाड़ी पकड़ी गई थी। लेकिन मामले में कार्रवाई से पहले ही निपटा दिया गया था। हालाकि सरगुजा आईजी की कोरिया व एमसीबी में अवैध कबाड़-चोरी पर टेड़ी नजर रखने की चर्चाएं होने लगी है।

Published on:
01 Dec 2022 07:15 pm
Also Read
View All
Teacher’s attachment: अटैचमेंट का खेल: अवर सचिव के आदेश की यहां उड़ रहीं धज्जियां, इन 29 शिक्षकों को स्कूल से कोई मतलब नहीं

Rest house obscene dance case: Video: फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस पर मंत्री नेताम बोले- …आपको कौन बोला था कि वहां जाकर फोटो लेते रहो

मकर संक्रांति पर आस्था का महासंगम बनता है सिद्ध बाबा धाम, जानें 1928 में खनन मजदूरों की पूजा से लेकर केदारनाथ-शैली के भव्य मंदिर तक का सफर

Fraud with policemen: ठेकेदार ने पुलिसकर्मी से ठगे 7 लाख, कहा था- बेटी की नौकरी लगवा दूंगा, पत्नी बोली- भरोसा नहीं है तो मेरा ब्लैंक चेक रख लो

Crime news: स्कूल से लौटकर रो रही थी 12वीं की छात्रा, बिखरे थे बाल, मां ने पूछा तो बताई पूरी बात, फिर दोनों पहुंचे थाने

अगली खबर