
DEO office Korea (Photo- Patrika)
बैकुंठपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत युक्तियुक्तकरण के बाद शिक्षकों के संलग्नीकरण (Teacher's attachment) नहीं करने के आदेश को दरकिनार कर दिया गया है। यही वजह है कि कोरिया जिले के सोनहत ब्लॉक में 29 शिक्षक मूल पदस्थापना स्थल से हटकर अन्यत्र सेवाएं दे रहे हैं। जबकि यह मामला जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में भी उठ चुका है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अवर सचिव आपी वर्मा ने 2 सितंबर 2025 को आदेश जारी कर शिक्षकों के संलग्नीकरण पर रोक लगाई है। बावजूद 4 महीने बीतने के बाद सोनहत ब्लॉक के 31 शिक्षक मूल पदस्थापना स्थल से हटकर अन्यत्र कार्य कर रहे हैं। बताया जाता है कि शिक्षा विभाग (Teacher's attachment) राजनीतिक संरक्षण प्राप्त शिक्षकों के प्रति मेहरबान है।
इसलिए शिक्षक अन्य विभागों में संलग्न होकर प्रशासनिक, छात्रावास अधीक्षक, लिपिकीय कार्य कर रहे हैं। इससे स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। संलग्नीकरण (Teacher's attachment) के मामले में सारे नियम-कायदों को दरकिनार कर दिया गया है।
मामले में जिला पंचायत सामान्य सभा की पिछले बैठक में संचार संकर्म समिति के सभापति सुरेश सिंह ने वनांचल क्षेत्रों में संलग्नीकरण व्यवस्था समाप्त कर विद्यालयों में शिक्षकों की नियमित पदस्थापना (Teacher's attachment) का मुद्दा उठाया था। दूसरी ओर डीईओ की ओर से जिला पंचायत सीईओ को प्रस्तुत पालन प्रतिवेदन में बताया गया है कि जिले में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के बाद अन्य विद्यालयों में संलग्न नहीं किया गया है।
बीईओ कार्यालय सोनहत की सूची में 31 शिक्षकों के नाम शामिल हैं। इसमें 29 सहायक शिक्षक, शिक्षक व प्रधान पाठक शामिल (Teacher's attachment) हैं। शिक्षक रामधन सिंह, अनूप एक्का, पन्ना सिंह, तुलसी कुमार, चंद्रशैलेष सिंह, विकास सिंह, जेठ सिंह, रजनीकिरण मिंज, कौशिल्या सिंह, शशि बंजारे, राजेंद्र कुमार बंशी, लखनलाल चौधरी, उमाशंकर लहरे,
आनंद प्रकाश सिंह, प्रेमा एक्का, राकेश सिंह छात्रावास-बाल आश्रम (आदिवासी विकास विभाग) के अधीक्षक के रूप में कार्यरत हैं। वहीं दीपक कुमार तहसील, प्रेलता साहू कलेक्ट्रेट, डिंपल एवं धीरेंद्र सिंह, फिरोज खान, नाजिम बानो, सूरज कुमार, बनशलाल सिलर(सभी डीईओ कार्यालय) में कार्यरत हैं।
कोरिया जिला पंचायत के सभापति सुरेश सिंह का कहना है कि सोनहत ब्लॉक में राजनीतिक पहुंच वाले शिक्षकों का मनमाने तरीके से संलग्नीकरण (Teacher's attachment) जारी है। शासन के निर्देशों के बावजूद कई शिक्षक अपने मूल शैक्षणिक कार्य को छोडक़र अन्य विभागों में सेवाएं दे रहे हैं। जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में भी मामला उठा चुके हंै।
Published on:
14 Jan 2026 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
