Road accident: दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ दर्ज किया अपराध
बैकुंठपुर। केल्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम बेहराटोला में तेज रफ्तार मेटाडोर (मिनी ट्रक) ने शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर (Road accident) से दोनों सिर के बल सडक़ पर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस व मृतकों के परिजन मौक पर पहुंचे। शवों को देख उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
केल्हारी थाना क्षेत्र के घाघरा नवाटोला निवासी रामलाल 30 वर्ष और मान सिंह 28 वर्ष शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे अपनी बाइक से रामानुजनगर तिराहा की तरफ जा रहे थे। दोनों ग्राम बहेराटोला में पहुंचे ही थे कि तिराहे (Road accident) की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे मिनी ट्रक (मेटाडोर) क्रमांक सीजी 16 सीएम 6521 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते ही दोनों को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक समेत सडक़ पर सिर के बल (Road accident) जा गिरे। सिर से काफी मात्रा में खून बह जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना ग्राम बहेराटोला निवासी पंचराम के सामने घटित हुई। उसने ही पुलिस को मामले की सूचना दी।
दुर्घटना (Road accident) की सूचना मिलते ही केल्हारी पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों का शव देख उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। शनिवार को पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मेटाडोर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।