कोरीया

Amritdhara waterfall: अमृतधारा जलप्रपात में फिर हादसा: पिकनिक मनाने आए थे 6 दोस्त, 1 की नहाते समय डूबकर मौत

Amritdhara waterfall: साथ गए दोस्तों ने उसे डूबते देख शोर मचाया तो पहुंचे आस-पास के लोग, सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अंधेरा होने से पहले गहरे पानी से बाहर निकाला शव

2 min read

कुंठपुर/बरबसपुर. Amritdhara waterfall: मनेंद्रगढ़ के अमृतधारा जलप्रपात में फिर एक हादसा हो गया। रविवार को पिकनिक मनाने आए 6 दोस्तों में एक युवक शाम को गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही नागपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से अंधेरा होने से पहले शव को बाहर निकाल लिया। मृतक चिरमिरी के हल्दीबाड़ी का रहने वाला था।


एमसीबी जिले के चिरमिरी से 6 युवक रविवार की दोपहर अमृतधारा जल प्रपात (Amritdhara waterfall) में दोपहर में पिकनिक मनाने आए थे। इस दौरान शाम करीब 4 बजे झरने के नीचे नहाते समय चिरमिरी हल्दीबाड़ी निवासी विजय (24) अचानक गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई।

साथियों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। मामले में नागपुर पुलिस चौकी को सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और अंधेरा होने से पहले शव को बाहर निकाल लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम कराने मनेंद्रगढ़ भेज दिया है।

पूर्व में भी हो चुका है हादसा

गौरतलब है कि एमसीबी जिले में नागपुर के पास ग्राम लाई से बहने वाली हसदेव नदी में अमृतधारा जलप्रपात स्थित है। यहां 90 फीट ऊंचाई से झरना गिरता है। अमृतधारा जलप्रपात (Amritdhara waterfall) में नहाने के दौरान डूबने से पूर्व में भी मौत की घटना हो चुकी है। इसके बाद भी सुरक्षा के लिहाज से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।

Updated on:
09 Jun 2024 09:42 pm
Published on:
09 Jun 2024 09:36 pm
Also Read
View All
मकर संक्रांति पर आस्था का महासंगम बनता है सिद्ध बाबा धाम, जानें 1928 में खनन मजदूरों की पूजा से लेकर केदारनाथ-शैली के भव्य मंदिर तक का सफर

Fraud with policemen: ठेकेदार ने पुलिसकर्मी से ठगे 7 लाख, कहा था- बेटी की नौकरी लगवा दूंगा, पत्नी बोली- भरोसा नहीं है तो मेरा ब्लैंक चेक रख लो

Crime news: स्कूल से लौटकर रो रही थी 12वीं की छात्रा, बिखरे थे बाल, मां ने पूछा तो बताई पूरी बात, फिर दोनों पहुंचे थाने

Suspension canceled: कलेक्टर ने आरआई, शिक्षक समेत 3 को किया था सस्पेंड, कमिश्नर ने 2 दिन बाद ही आदेश किया निरस्त

Plastic waste road: यहां प्लास्टिक के कचरे से बनी पहली सडक़, क्वालिटी ऐसी कि सामान्य डामर रोड से टिकेगी 2 साल ज्यादा, जानिए प्रोसेस

अगली खबर