कोटा

राजस्थान में बैंक से लेकर LPG, रेलवे और UPI तक, 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये 13 नियम, पढ़ें काम की खबर

Rajasthan News: राजस्थान में बैंक से लेकर LPG, रेलवे और UPI तक 1 जनवरी से कई नियम बदल जाएंगे...

3 min read
Jan 01, 2025

New Rules From 1st January 2025: 1 जनवरी 2025 से नए साल के आगमन के साथ राजस्थान समेत पूरे देश में कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होगा। इन बदलावों में LPG सिलेंडर की कीमत से लेकर UPI, किसानों के लिए कर्ज सीमा, पेंशन नियम और ट्रेन के समय तक शामिल हैं। ये बदलाव न केवल लोगों की जिंदगी को प्रभावित करेंगे बल्कि आर्थिक व्यवस्था पर भी असर डालेंगे।

ये भी पढ़ें

Weather Update: नए साल के पहले दिन जबरदस्त लुढ़का पारा, कई शहरों में शीतलहर, 4-5 जनवरी को बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी

1. ट्रेनों के समय में बदलाव


राजस्थान में चलने वाली कई ट्रेनों का समय 1 जनवरी से बदल जाएगा। नई समय सारिणी में जयपुर-कोटा समेत कई स्टेशनों से लगने वाली ट्रेनों के समय में संशोधन किया गया है।

2. वीजा आवेदन

अमरीकी दूतावास भारतीय गैर-अप्रवासी वीजा आवेदकों को बिना अतिरिक्त शुल्क एक बार अपॉइंटमेंट पुनर्निर्धारित करने की अनुमति देगा। थाईलैंड के लिए ई-वीजा की सुविधा भी शुरू होगी।

3. GST फाइलिंग में मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन


नए साल से GST फाइलिंग के लिए मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) लागू होगा। यह प्रक्रिया टैक्स फाइलिंग को और सुरक्षित बनाएगी और राजस्थान के व्यापारियों को इसका पालन करना होगा।

4. पेंशन निकासी होगी आसान

ईपीएफओ ने पेंशन नियमों को सरल बनाते हुए 1 जनवरी से पेंशनभोगियों को किसी भी बैंक से पेंशन निकालने की अनुमति दी है। राजस्थान में 78 लाख पेंशनर्स को इस बदलाव से फायदा मिलेगा।

5. टीडीएस कटौती

सैलरीड कर्मचारियों को नए साल से सामान्य टीडीएस कटौती का लाभ मिलेगा। पहले कर्मचारियों को नॉन-सैलरी इनकम पर अलग से टीडीएस कटने से दोहरा बोझ उठाना पड़ता था। अब कर्मचारियों को दोहरी टैक्स कटौती से राहत मिलेगी। इससे रिफंड क्लेम करने की प्रक्रिया भी आसान होगी।

6. UPI 123Pay पर बढ़ी लिमिट

फीचर फोन से यूपीआइ 123पे के माध्यम से अब 10,000 रुपए का पेमेंट कर सकेंगे, पहले यह सीमा 5000 रुपए थी। इससे छोटे दुकानदारों को फायदा मिलेगा।

7. किसानों को मिलेगा 2 लाख तक कर्ज

राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर है। 1 जनवरी से बिना गारंटी के कर्ज सीमा 1.6 लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी गई है। इससे राज्य के किसानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी।

8. कारों की कीमतों में इजाफा

राजस्थान में कार खरीदना 1 जनवरी से महंगा हो सकता है। प्रमुख कंपनियां अपनी कीमतें 3% तक बढ़ा सकती हैं, जिससे नई गाड़ी खरीदने वालों को अधिक खर्च करना होगा।

9. FD नियमों में बदलाव

निवेश करने वाले राजस्थान के लोगों को ध्यान देना होगा। नए साल से NBFC और HFC की FD निकासी के नियम बदलेंगे, जिससे निवेशकों को मैच्योरिटी से पहले धन निकालने में सहूलियत मिलेगी।

10. क्रेडिट कार्ड

बैकों और वित्तीय संस्थाओं को क्रेडिट कार्ड का रेकॉर्ड अब हर 15 दिन पर महीने की 15 तारीख और माह के अंतिम दिन अपडेट करना होगा। इससे लोगों का क्रेडिट स्कोर जल्दी अपडेट होगा, जिससे लोन मिलने मे आसानी होगी।

11. LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतें रिवाइज होती हैं। 1 जनवरी को घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी या कटौती हो सकती है। इस बदलाव का सीधा असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।

12. शेयर मार्केट

एफएंडओ ट्रेडिंग करने वालों के लिए सेंसेक्स, सेंसेक्स-50 और बैंकेक्स से मंथली एक्सपायरी में बदलाव होगा। यह शुक्रवार की जगह मंगलवार को होगी। तिमाही व छमाही कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी आखिरी मंगलवार को होगी।

13. बैंकिंग सेवाएं

एनबीएफसी और एचएफसी के लिए डिपॉजिट लेने, लिक्विड एसेट का निश्चित प्रतिशत रखने, डिपॉजिट का बीमा कराने आदि के नियम बदलेंगे। एनबीएफसी के एफडी खाताधारक मैच्योरिटी से पहले 10,000 रुपए तक निकाल सकते हैं। क्रिटिकल इलनेस की स्थिति में पुरा अमाउंट निकालने की सुविधा मिलेगी।

Updated on:
01 Jan 2025 10:52 am
Published on:
01 Jan 2025 10:23 am
Also Read
View All

अगली खबर