पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (पीकेसी-ईआरसीपी) के तहत कालीसिंध नदी पर बने नौनेरा बांध की मंगलवार से टेस्टिंग शुरू हो गई है। जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने शाम को दो गेट 25-25 सेंटीमीटर खोल 1200 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की। दो घण्टे बाद एक-एक मीटर गेट खोलकर 7000 क्यूसेक कर दी गई है।
पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (पीकेसी-ईआरसीपी) के तहत कालीसिंध नदी पर बने नौनेरा बांध की मंगलवार से टेस्टिंग शुरू हो गई है। जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने शाम को दो गेट 25-25 सेंटीमीटर खोल 1200 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की। दो घण्टे बाद एक-एक मीटर गेट खोलकर 7000 क्यूसेक कर दी गई है।
जल संसाधन विभाग नौनेरा बांध वृत्त के अधीक्षण अभियंता आरके जैमिनी ने पूजा-अर्चना कर पहले 15 नम्बर, फिर 16 नम्बर का गेट खोला। बांध का जल स्तर मंगलवार दोपहर 217 मीटर पहुंच गया। इसके बाद गेट खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई। गेटों के लीकेज, हाइड्रोक्लोरिक सिलेंडर ओपनिंग स्पीड की टेस्टिंग की जा रही है। दोनों गेटों के टेस्टिंग प्रक्रिया सफल रहने पर परियोजना अधिकारियों के चेहरे खिल उठे।
अधिशासी अभियंता अनिल यादव व मैकेनिकल अधिशासी अभियंता जितेंद्र सोनी ने बताया कि शेष 25 गेटों की टेस्टिंग बुधवार को की जाएगी। जल स्तर को देखते हुए डूब क्षेत्र का भी ड्रोन के द्वारा सर्वे किया जाएगा।
बांध का लेवल बढ़ने के कारण कोटड़ादीप सिंह, बड़ौद तथा पीपल्दा बीरम के निचली बस्तियों के किनारे पानी पहुंच गया । हालांकि घरों से पानी दूर रहा ।