कोटा

Good News: नए साल में राजस्थान के 17 रेलवे स्टेशनों की निखरेगी सूरत, कोटा में मिलेगी हाइटेक सुविधाएं, जानें

2025 New Year Gift: कोटा रेल मंडल के बूंदी रेलवे स्टेशन का 7.62 करोड़ रुपए से चल रहा निर्माण कार्य और मांडलगढ़ स्टेशन का 5.47 करोड़ रुपए से चल रहा निर्माण कार्य तकरीबन पूरा हो गया है।

less than 1 minute read
Nov 28, 2024

Indian Railway News: कोटा रेल मंडल के कोटा जंक्शन और डकनिया तालाब रेलवे स्टेशन की नए साल में सौगात मिलेगी। इसके अलावा अमृत भारत योजना के तहत नए साल में 17 जगमगाते स्टेशनों की सौगात मिलेगी। कोटा रेल मंडल कोटा जंक्शन और डकनिया तालाब, रेलवे स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय तर्ज पर विकसित करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है, वहीं 17 रेलवे स्टेशनों पर आवश्यक कार्य व सौन्दर्यकरण कार्य अंतिम दौर में है। नए साल में इन सभी स्टेशनों पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया हो सकेगी।

ये भी पढ़ें

IMD का Alert 29 नवंबर तक राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम, 1 दिसंबर से शुरू होगी शीतलहर, जानें बारिश के लिए क्या आया अलर्ट

यहां इतने से चल रहा काम

कोटा रेल मंडल में कोटा जंक्शन का काम अप्रेल तक और डकनिया तालाब स्टेशन का काम अगले वर्ष के मध्य तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा स्टेशन के आधुनिकीकरण के तहत भरतपुर, गंगापुरसिटी, सवाईमाधोपुर, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, विक्रमगढ़-आलोट, बयाना, हिण्डौनसिटी, श्रीमहावीरजी, बारां, छबड़ा-गुगोर, झालावाड़ सिटी, गरोठ और चौमहला का काम अगले वर्ष के मध्य तक पूरा कर लिया जाएगा।

बूंदी-मांडलगढ़ का काम तकरीबन पूरा

कोटा रेल मंडल के बूंदी रेलवे स्टेशन का 7.62 करोड़ रुपए से चल रहा निर्माण कार्य और मांडलगढ़ स्टेशन का 5.47 करोड़ रुपए से चल रहा निर्माण कार्य तकरीबन पूरा हो गया है। यहां विकसित की गई सुविधाओं को फाइनल टच दिया जा रहा है और टेस्टिंग की प्रकिया चल रही है।

Updated on:
28 Nov 2024 12:34 pm
Published on:
28 Nov 2024 08:26 am
Also Read
View All

अगली खबर