
Rajasthan Weather Update: मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 29 नवंबर तक राजस्थान के कई जिलों में कोहरा छाने की पूरी संभावना है। वहीं दिसंबर महीने की शुरुआत से ही तेज सर्दी का दौर शुरू होगा वहीं अभी बारिश आने की कोई संभावना नहीं है।
पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव के चलते सवेरे-शाम ठंड का असर रहा। दिन में अच्छी धूप खिलने से लोगों को धूप सेवन का आनंद लेते देखा गया। बुधवार को आबू की वादियों में सवेरे कोहरा छाया रहा, जो दिन चढऩे के बाद धीरे-धीरे गायब हो गया।
तापमापी के पारे में आए उछाल के चलते न्यूनतम तापमान 6.8 व अधिकतम तापमान में 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लोगों ने सर्दी से बचाव को लेकर ऊनी कपड़ों का सहारा लिया। कई जगह लोग अलाव तापते नजर आए। सवेरे आसमान में छाए हल्के बादलों के बीच से सूर्योदय के मनभावन नजारे भ्रमणकारियों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। भ्रमणकारी पर्यटकों ने सड़कों व बाजारों में चहलकदमी करते हुए वादियों के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारा। कई लोगों ने सवेरे सर्द मौसम के बीच पोलोग्राउंड, नक्की झील परिक्रमा पथ, देलवाड़ा, ओरिया मार्ग आदि स्थानों का भ्रमण किया। दिन के समय पर्यटकों ने खुशनुमा मौसम के बीच भी दर्शनीय स्थलों का अवलोकन कर माउंट आबू की यात्रा को यादगार बनाया।
मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह में शीतलहर चलने की पूरी संभावना है। जिस तरह से पिछले सप्ताह श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर सहित कई जिलों में कोहरे का प्रकोप था। उसी तरह का प्रकोप एक बार फिर बनने वाला है। तीन चार दिन की मामूली राहत के बाद शीतलहर का असर नजर आना शुरू हो सकता है।
Updated on:
28 Nov 2024 09:24 am
Published on:
28 Nov 2024 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
