कोटा

Mandi News: इस मंडी का 96 हैक्टेयर में होगा विस्तार, 8000 करोड़ से 50 हजार करोड़ हो जाएगा सालाना टर्नओवर

Kota Bhamashah Mandi Will Expanded: मंडी के विस्तार का मामला सुप्रीम कोर्ट की सेन्ट्रल एम्पावर्ड कमेटी (सीईसी) के पास है। कमेटी जल्द कोटा आकर मंडी विस्तार की जगह का मौका मुआयना करेगी।

less than 1 minute read
Jun 02, 2025
भामाशाहमंडी (फोटो: पत्रिका)

Hadoti Mandi Update: प्रदेश में कृषि उत्पादन में हाड़ौती अग्रिम पंक्ति में आता है। सीजन में भामाशाहमंडी अनाज से ठसाठस भर जाती है। मंडी गेट से दो-तीन किलोमीटर लम्बी अनाज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की कतार लग जाती है। इस समस्या का आने वाले कुछ सालों में स्थायी समाधान हो जाएगा और भामाशाहमंडी का 96 हैक्टेयर में विस्तार किया जाएगा।

इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। मंडी के विस्तार का मामला सुप्रीम कोर्ट की सेन्ट्रल एम्पावर्ड कमेटी (सीईसी) के पास है। कमेटी जल्द कोटा आकर मंडी विस्तार की जगह का मौका मुआयना करेगी। विस्तार के लिए वन भूमि ली जाएगी।

इसके बाद कोटा एग्रो बिजनेस में देश का सबसे बड़ा हब बन जाएगा। कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने बताया कि मंडी विस्तार के बाद अगले दशक में सालाना टर्नओवर 50 हजार करोड़ हो जाएगा। वर्तमान में 8000 करोड़ का टर्नओवर है। आठ साल पहले केवल 2 हजार करोड़ का सालाना टर्नओवर था।

96 हैक्टेयर में होगा विस्तार, 8000 सालाना टर्नओवर होगा

47.947 हैक्टेयर क्षेत्रफल भामाशाह मंडी का
96 हैक्टेयर में विस्तार प्रस्तावित है
75 लाख सफाई का बजट
25 हजार लोग प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार से जुड़े
०5 लाख किसान मंडी से जुड़े है
900 दुकानें संचालित

मंडी का सालाना टर्नओवर

वर्ष टर्नओवर

2019-20 3861.56

2020-21 3720.88

2021-22 3944.23

2022-23 4185.714

2023-24 4725.15

2024-25 4121.51(जनवरी 2025 तक) टर्न ओवर करोड़ों में

Updated on:
02 Jun 2025 02:17 pm
Published on:
02 Jun 2025 02:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर