Rajasthan News: भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान एवं जीवविज्ञान में पूर्णांक 70 अंक रहेंगे। इसमें कुल प्रश्नों की संया-33 होगी। इनमें से ऑब्जेक्टिव-टाइप 16 अंकों के 16 सवाल पूछे जाएंगे। इसी तरह से गणित के 80 अंकों के पूर्णांक में 38 प्रश्न पूछे जाएंगे।
Education News: सीबीएसई ने करीब 5 माह की देरी के बाद में शैक्षणिक-सत्र 2024-25 के लिए 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के नमूने प्रश्न पत्र एवं मार्किंग योजना जारी कर दी है। एजुकेशन एक्सपर्ट निशा नाज़नीन ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत बदलावों में सीबीएसई ने ज्ञान पर आधारित प्रश्नों का अधिक समावेश किया है। इससे विद्यार्थियों के लिए जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं के पैटर्न से तालमेल बिठाना आसान हो पाएगा। इसके अलावा रटने की प्रवृत्ति से मुक्ति के लिए कंसेप्ट व ज्ञान पर आधारित सवालों के साथ ही एमसीक्यू, असर्शन-रीजन, कॉलम-मैचिंग तथा केस स्टडी बेस्ड प्रश्नों का अधिक समावेश किया गया है। नाज़नीन ने बताया कि सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 12वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं के प्रश्न पत्र पैटर्न में नवाचार किए गए हैं। इसमें 22 से 25 प्रतिशत तक सवाल ऑब्जेक्टिव व कॉलम-मैचिंग पैटर्न से संबंधित पूछे जाएंगे।
भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान एवं जीवविज्ञान में पूर्णांक 70 अंक रहेंगे। इसमें कुल प्रश्नों की संख्या-33 होगी। इनमें से ऑब्जेक्टिव-टाइप 16 अंकों के 16 सवाल पूछे जाएंगे। इसी तरह से गणित के 80 अंकों के पूर्णांक में 38 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 20 अंकों के 20 सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। इसके साथ ही 10वीं बोर्ड में भी काफी बदलाव हुए हैं। इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश-परीक्षाओं जेईई तथा नीट-यूजी के अतिरिक्त अन्य कई प्रवेश परीक्षाओं में ऑब्जेक्टिव टाइप, एप्लीकेशन ऑफ नॉलेज बेस पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसी तर्ज पर बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव किए गए हैं।