कोटा

ऐसा क्या हुआ, जो मच गया कोटा जेल में हडकंप

कोटा. कोटा के केंद्रीय कारागृह में मंगलवार को उस समय हडकंप मच गया। जब कोटा के प्रशासन, पुलिस और इंजेलिजेंस का भारी लवाजमा अचानक केंद्रीय कारागृह में जा पहुंचा। अचानक अ​धिकारियों की टीम समेत सौ जवानों को प्रागंण में पाकर जेल प्रहरियों समेत जेल के अ​धिकारी सन्न रह गए। धड़धड़ाती घुसी टीम दरअसल, कोटा जिला […]

less than 1 minute read
Aug 06, 2024
केन्द्रीय कारागार कोटा में जांच करती सीआईडी इंटेलिजेंस

कोटा. कोटा के केंद्रीय कारागृह में मंगलवार को उस समय हडकंप मच गया। जब कोटा के प्रशासन, पुलिस और इंजेलिजेंस का भारी लवाजमा अचानक केंद्रीय कारागृह में जा पहुंचा। अचानक अ​धिकारियों की टीम समेत सौ जवानों को प्रागंण में पाकर जेल प्रहरियों समेत जेल के अ​धिकारी सन्न रह गए।

धड़धड़ाती घुसी टीम

दरअसल, कोटा जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर कोटा कृष्णा शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा सिटी संजय शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक गरिमा जिंदल, मनीष शर्मा, विनोद कुमार, हरिओम सोनी समेत कोटा शहर पुलिस के 8 थाना​धिकारी, सीआईडी इन्टेलिजेंस के अ​धिकारी और करीब 100 पुलिसकर्मियों का जाप्ता कोटा जेल का औचक निरीक्षण करने पहुंचा था।

हर कोना खंगाला

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कोटा जेल में बंदियों के सामान, बैरक, लंगर, अस्पताल, हार्डकोर वार्ड की बारीकी से तलाशी ली। सीआईडी इन्टेलिजेंस के अ​धिकारियों ने अत्याधुनिक उपकरणों से चेकिंग की। जेल में बंदियों के पास कोई अवैध या वर्जित सामग्री नहीं पाई गई। चेकिंग के बाद जेल अधीक्षक राजेन्द्र कुमार, कारापाल धारा सिंह और हरिकेश मीणा ने चैन की सांस ली।

Updated on:
07 Aug 2024 09:25 am
Published on:
06 Aug 2024 09:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर