कोटा

कोटा में जमीन विवाद को लेकर दम्पति पर तलवार व धारदार हथियारों से हमला, घायल MBS अस्पताल में भर्ती

कोटा शहर में बदमाशों ने दम्पत्ति पर तलवारों व धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। उनको बचाने आए एक अन्य युवक पर भी हमला किया गया।

less than 1 minute read
Dec 31, 2024
अस्पताल में भर्ती घायल शख्स

कोटा। नए साल से ठीक एक दिन पहले कोटा में बदमाशों ने एक दंपत्ति पर हमला कर दिया। हमले में वे बुरी तरह घायल हो गए। घटना शहर के रेलवे कॉलोनी इलाके में रंगपुर पुलिया पर हुई। पीड़ित दंपत्ति ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते मोटरसाइकिल पर आए लोगों ने तलवारों और धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। उन्हें बचाने आए एक अन्य युवक पर भी हमला किया गया। घायल बागली निवासी धर्मेंद्र केवट ने बताया कि उनके गांव में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसे लेकर कुछ लोग उनसे रंजिश रखते हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच

मंगलवार को वह उसकी पत्नी ज्योति मोटरसाइकिल से गांव से आ रहे थे कि पीछे से आधा दर्जन लोगों ने तलवारों व धारदार हथियारों से हमला किया। जिसमें वह स्वयं उसकी पत्नी ज्योति व उनको बचाने आए उसके साडू भोले केवट घायल हो गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। दम्पति का इलाज एमबीएस अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published on:
31 Dec 2024 04:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर