16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi-Mumbai Expressway Accident: खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे MP के परिवार की पलटी कार, 7 लोग घायल, 4 गंभीर

Kota News: दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे पर खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे मध्यप्रदेश के परिवार की कार पलट गई। हादसे में 7 लोग घायल हुए, जिनमें से 4 की स्थिति गंभीर है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Dec 16, 2025

Kota Accident

घायलों को अस्पताल ले जाते हुए (फोटो: पत्रिका)

Car Returning From Khatushyamji Overturned: दिल्ली–मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। कराडिया के पास रेस्ट एरिया के नजदीक एक कार अचानक बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के 7 लोग घायल हो गए।

खाटूश्यामजी दर्शन करके लौट रहा था MP का परिवार

सभी घायल मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के गोकुलपुर निवासी हैं। परिवार खाटूश्यामजी के दर्शन करके लौट रहा था। हादसे के समय चालक को नींद की झपकी आई जिससे वाहन असंतुलित होकर पलट गया। सूचना मिलते ही एक्सप्रेस-वे पर तैनात एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सुल्तानपुर अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद 4 लोगों को छुट्टी दे दी गई। वहीं राधेश्याम (50), मंजू चाकोले (40) और प्रीता (45) को गंभीर स्थिति में कोटा रेफर कर दिया। हादसे के कारण कुछ समय तक एक्सप्रेस-वे पर यातायात भी प्रभावित रहा।

आ गई थी नींद की झपकी

पुलिस ने बताया कि हादसा चालक की नींद में झपकी लेने के कारण हुआ। दुर्घटना की पूरी जांच की जा रही है। अधिकारियों ने यात्रियों और वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है।