कोटा

बूंदी और कोटा में ‘स्त्री: देह से आगे’ विषय विवेचन 22 दिसंबर को

बूंदी में लंकागेट के पास स्थित गणगौर होटल एवं रिसोर्ट में सोमवार अपराह्न 3 बजे पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की पुस्तक ‘स्त्री:देह से आगे’ पर विषय विवेचन आयोजित होगा।

less than 1 minute read
Dec 20, 2025
फोटो: पत्रिका

Stree Deh Se Aage: पत्रिका समूह के संस्थापक श्रद्धेय कर्पूर चंद्र कुलिश के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में 22 दिसंबर को बूंदी और कोटा में ‘स्त्री: देह से आगे’ विषय विवेचन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

बूंदी में लंकागेट के पास स्थित गणगौर होटल एवं रिसोर्ट में सोमवार अपराह्न 3 बजे पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की पुस्तक ‘स्त्री:देह से आगे’ पर विषय विवेचन आयोजित होगा। इससे पहले सुबह 10.30 बजे कोटा में जवाहर नगर स्थित एलन सत्यार्थ -1 कैंपस ऑडिटोरियम में इस संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें महिलाएं और युवतियां शामिल होंगी।

ये भी पढ़ें

कोटा में 21 दिसंबर को पत्रिका की-नोट और 22 दिसंबर को स्त्री: देह से आगे विषय विवेचन कार्यक्रम का होगा आयोजन

21 दिसंबर को होगा पत्रिका की-नोट कार्यक्रम

‘पत्रिका की नोट’ कार्यक्रम का आयोजन 21 दिसंबर को अपराह्न 3:30 बजे कोटा में डीसीएम रोड स्थित होटल लोटस अनंता में होगा।

पत्रिका की-नोट गहन चिंतन की श्रृंखला है। इसमें ‘लोकतंत्र और मीडिया’ विषय पर मंथन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। मुख्य वक्तव्य पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी देंगे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर, जैविक खेती में नवाचार के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित हुकमचंद पाटीदार और राष्ट्रीय तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. निमित रंजन चौधरी उद्बोधन देंगे। पत्रिका- की नोट में शहर के आमंत्रित प्रबुद्धजन शिरकत करेंगे।

ये भी पढ़ें

‘स्त्री: देह से आगे’ पुस्तक संवाद: कुलगुरु प्रो. अल्पना कटेजा बोलीं- महिला कमजोर नहीं, विवाह संस्था में विकृति के कारण बढ़ रहे तलाक

Updated on:
20 Dec 2025 04:18 pm
Published on:
20 Dec 2025 03:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर