कोटा

Heart Attack: इकलौते कमाने वाले युवक की हार्ट अटैक से मौत, हॉस्पिटल लेकर भागी बूढी मां, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल

Youth Dies By Silent Heart Attack: दुकान पर काम करते समय अचानक तबीयत बिगड़ी और वह नीचे गिर गए। उनकी मां तुरंत ऑटो से एमबीएस हॉस्पिटल लेकर पहुंचीं, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

less than 1 minute read
Mar 08, 2025
फूल-माला की दुकान की प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: साइलेंट अटैक ने शुक्रवार को एक और जान ले ली। कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड इलाके स्थित स्वामी विवेकानंद चौराहे पर फूल-माला की दुकान लगाने वाले एक युवक की साइलेंट अटैक से मौत हो गई। परिजन तुरन्त एमबीएस हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कुछ ही दिन में साइलेंट अटैक से यह तीसरे युवक की मौत हुई है।

नयापुरा पुलिस थाने के एसआई नंद सिंह ने बताया कि दिनेश कुमार (43) शनि मंदिर के बाहर फूल-माला की दुकान लगाते थे। गुरुवार को दुकान पर काम करते समय अचानक तबीयत बिगड़ी और वह नीचे गिर गए। उनकी मां तुरंत ऑटो से एमबीएस हॉस्पिटल लेकर पहुंचीं, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नयापुरा पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। दिनेश कुमार अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनके दो छोटे बच्चे हैं और वे एक छोटी सी दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। उनकी अचानक मौत से परिवार पर गहरा दुख छा गया है।

इससे पहले दो युवकों की हो चुकी मौत

कुन्हाड़ी क्षेत्र में पार्श्वनाथ रेजिडेंसी निवासी हलवाई जीतमल जैन की पिछले दिनों एक धार्मिक आयोजन में खाना बनाते समय अचानक साइलेंट हार्ट अटैक आने मौत हो गई थी। उससे पहले कुन्हाड़ी निवासी एक 25 वर्षीय युवक की भी उदयपुर में साइलेंट अटैक से मौत हो चुकी है।

Published on:
08 Mar 2025 08:39 am
Also Read
View All

अगली खबर