कोटा. रेल प्रशासन ने कोटा होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 22673 और 22674 भगत की कोठी-मन्नारगुडी-भगत की कोठी एक्सप्रेस में मन्नारगुड़ी से 9 दिसम्बर से और भगत की कोठी से 12 दिसम्बर को 2 थर्ड एसी के स्थान पर 2 जनरल कोच की बढ़ोत्तरी की जा रही है। कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित […]
कोटा.
रेल प्रशासन ने कोटा होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 22673 और 22674 भगत की कोठी-मन्नारगुडी-भगत की कोठी एक्सप्रेस में मन्नारगुड़ी से 9 दिसम्बर से और भगत की कोठी से 12 दिसम्बर को 2 थर्ड एसी के स्थान पर 2 जनरल कोच की बढ़ोत्तरी की जा रही है।
कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि नए कोच कम्पोजिशन के बाद वातानुकूलित ट्री टियर 7 कोच, वातानुकूलित टू टियर 2 कोच, स्लीपर 7 कोच, सामान्य श्रेणी 4 कोच और 2 पावरकार सहित कुल 22 एलएचबी कोच होंगे।