Kota News: कोटा से प्रतिदिन की तरह सभी अध्यापक कार से खैराबाद के आसपास के स्कूलों में जा रहे थे। दरा रेलवे ब्रिज पर पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे कार दो बार पलटकर सीधी हो गई।
Rajasthan Road Accident: कनवास क्षेत्र में दरा स्टेशन पर रेलवे ब्रिज पर सोमवार प्रात: कोटा से खैराबाद के पास विद्यालय जाते समय कार को पीछे से अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे कार दो बार पलट कर सीधी हो गई। हादसे में एक महिला अध्यापक की मौत हो गई, जबकि चार अध्यापक घायल हो गए।
एएसआई पथराम ने बताया कि कोटा से प्रतिदिन की तरह सभी अध्यापक कार से खैराबाद के आसपास के स्कूलों में जा रहे थे। दरा रेलवे ब्रिज पर पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे कार दो बार पलटकर सीधी हो गई। हादसे में कार में बैठी महिला टीचर ललिता बाई पत्नी दिनेश छीपा (56) निवासी विज्ञान नगर कोटा गंभीर घायल हो गई तथा तीन चार अन्य शिक्षक के मामूली चोटें आई। सभी घायलों को कोटा लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने ललिता छीपा को मृत घोषित कर दिया। अन्य का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन के सुपुर्द किया गया। जिसका मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : खुशखबरी: कल का अवकाश, बंद रहेंगे बैंक और सरकारी दफ्तर