3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में घने कोहरे के बीच बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी 48 यात्रियों से भरी बस; मच गई चीख-पुकार

राजस्थान के अधिकतर जिलों में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के चलते नागौर के बाद अब कोटा में बड़ा सड़क हादसा हो गया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Anil Prajapat

Jan 03, 2026

Road-accident-in-Kota
Play video

खाई में पलटी बस। फोटो: पत्रिका

कोटा। राजस्थान के अधिकतर जिलों में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के चलते नागौर के बाद अब कोटा में बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोटा-झालावाड़ हाईवे पर शनिवार को एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।

जानकारी के मुताबिक हादसा शनिवार सुबह 6 बजे कोटा जिले में नेशनल हाईवे 52 पर कसार गांव के निकट हुआ। कोहरे के चलते बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनमें से तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है।

हादसे के बाद मच गई चीख-पुकार

हादसे के दौरान अधिकतर यात्री नींद में थे। ऐसे में उन्हें संभलने को मौका नहीं मिला। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग मदद को दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला। हादसे में 3 लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए कोटा भेजा गया है।

बीकानेर से भोपाल जा रही थी बस

हादसे के वक्त बस में 48 यात्री सवार थे और बस बीकानेर से भोपाल की ओर जा रही थी। तभी कोटा के अलानिया क्षेत्र में बस खाई में पलट गई। हादसे के बाद करीब 20 मिनट तक हाईवे पर जाम के हालात बन गए।