कोटा

Heavy Rain: हाड़ौती में मूसलाधार बारिश, राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क कटा, इन बांधों के गेट खोले

Rajasthan Heavy Rain: भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं और बांधों में पानी की जबर्दस्त आवक हो रही है। इसके चलते बांधों के गेट खोलकर जल निकासी की जा रही है।

3 min read
Aug 26, 2024
भीलवाड़ा जिले के कोटा राजमार्ग पर त्रिवेणी नदी उफान पर

kota Heavy Rain: कोटा। हाड़ौती अंचल में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। शनिवार रात व रविवार को दिनभर बारिश का दौर चलता रहा। इससे नदियां उफान पर हैं और बांधों में पानी की जबर्दस्त आवक हो रही है। इसके चलते बांधों के गेट खोलकर जल निकासी की जा रही है। कोटा में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। दिन में बादल छाए रहे। हवा की गति भी अपेक्षाकृत तेज रही। बारिश से गर्मी व उमस से परेशान लोगों को राहत मिली। बीते 24 घंटे में 41.9 एमएम बारिश दर्ज की गई। सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 9.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। हवा की रफ्तार 12 किमी प्रति घंटे की रही।

कोटा जिले के मोड़क में झमाझम बारिश से नालों में उफान से चोसला गांव का सम्पर्क टूट गया। सांगोद में शनिवार शाम 6 से रविवार सुबह 8 बजे तक 78 एमएम यानी 3 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। खातौली क्षेत्र में पार्वती नदी में फिर पानी की आवक होने से कोटा-श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया। इससे राजस्थान का मध्यप्रदेश से सम्पर्क कट गया। बांधों में पानी की आवक होने से प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इटावा क्षेत्र में बारिश से झरेर के बालाजी के पास चंबल नदी में पानी की आवक होने से खातौली-सवाईमाधोपुर मार्ग पर आवागमन बंद है।

जैतसागर का नाला उफना

बूंदी जिले में शनिवार रात से लगातार हो रही बारिश के चलते रविवार को जैतसागर का नाला फिर उफान पर आ गया। यहां लाइन पुलिस रोड पर नाले के उफान से सड़कों पर आधा-आधा फीट पानी जमा हो गया। देवपुरा क्षेत्र की कॉलोनियों में पानी जमा हो गया। रविवार सुबह से शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। हिण्डोली में लगातार बारिश होने से गुढ़ा बांध के पांच गेट चार-चार फीट खोलकर मेज नदी में पानी की निकासी की जा रही है। इससे मेज नदी का जलस्तर बढ़ गया है। रविवार शाम पांच बजे तक बूंदी में 13, तालेड़ा में 6, के.पाटन में 7, इन्द्रगढ़ में 4, नैनवां में 12, हिण्डोली में 28, रायथल में 14 एमएम बारिश दर्ज की गई।

पक्का मकान ढहा

नैनवां में बरसात से वार्ड 14 में एक पक्का मकान ढह गया। परिवार के लोग बाल-बाल बचे। मकान का मलबा सडक़ पर गिरने से रास्ता भी अवरुद्ध हो गया।

दुगारी बांध की चादर का पानी फैला, गांव तीन भागों में बंटा

नैनवां में रात से ही चल रही बरसात से दुगारी के कनक सागर बांध पर सवा फीट की चादर चलने से पानी गांव में घुस गया। दस फीट भराव क्षमता के मुकाबले बांध में 11.3 फीट पानी आ जाने से सवा फीट की चादर चलने के कारण गांव में पानी घुसने से गांव तीन भागों में बंट गया।

जोरदार बारिश से कई बांध फुल

झालावाड़ जिले दो दिन से हो रही अच्छी बारिश से गागरीन, कालीखाड़, भीमनी, गुराडिया व रोशनबाड़ी बांध पूरे भर गए हैं। कालीसिंध बांध के 2 गेट 5 मीटर खोलकर 19240 क्यूसेक पानी की तथा छापी बांध के 2 गेट दो मीटर खोलकर 5320 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। आहू, छापी, उजाड, कालीसिंध सहित कई नदियां उफान पर हैं।

मनोहरथाना में बारिश के चलते पहली बार परवन नदी में उफान आने से श्रीथानेश्वर महादेव जलमग्न हो गए। झालावाड़ में 14, झालरापाटन में 16, रायपुर में 10, अकलेरा में 12, असनावर में 3, बकानी में 20, डग में 17, गंगधार में 10, खानपुर में 58, मनोहरथाना में 38, पचपहाड़ में 32, पिड़ावा में 5, सुनेल में 25 एमएम बारिश दर्ज की गई।

जलवाड़ा कस्बा टापू बना

बारां जिले के बारां शहर, मांगरोल, बोहत, अंता, बड़गांव, जलवाड़ा, भंवरगढ़, शाहाबाद, किशनगंज, केलवाड़ा, सीसवाली आदि में शनिवार से ही लगातार बारिश हो रही है। नदी-नालों और खाळ में पानी की अच्छी आवक हो रही है। इससे कई रास्ते बंद हो गए। लगातार बारिश से जलवाड़ा कस्बा टापू बन गया।

इधर, खेतों में जलभराव के कारण किसानों की परेशानी बढ़ने लगी है, उन्हें अब फसलों की चिंता सता रही है। बड़गांव की खाड़ी में पानी का स्तर लगातार बढ़़ रहा है। बारां शहर में भी रविवार सुबह से ही बरसात का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों में यहां 45 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Also Read
View All

अगली खबर