कोटा

Human Story : इकलौता बेटा था, कोटा पढ़ने आया था, जान गंवा बैठा

कुछ युवकों द्वारा रील बनाने के दौरान देशी कट्टे से गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई।

less than 1 minute read
May 02, 2024
murder

सोशल मीडिया के लिए वीडियो या रील बनाने के दौरान कई हादसे सामने आ चुके हैं। कोटा में भी बुधवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया। इसमें कुछ युवकों द्वारा रील बनाने के दौरान देशी कट्टे से गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई।

हादसा महावीर नगर स्थित घटोत्कच चौराहे के पास महर्षि गौतम सामुदायिक भवन के सामने दोपहर 3.30 बजे के करीब हुआ। झालावाड़ जिले के मनोहर थाना निवासी यशवंत नागर (22) व उसके दो-तीन दोस्त सामुदायिक भवन के सामने चाय की थड़ी के पास बैठे थे।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तीन-चार युवक बैठे थे। उन्होंने पहले तो मोबाइल से फोटो लिए। बाद में रील बनाने लग गए। एक युवक के पास देशी कट्टा था, उसे दिखाकर रील बना रहे थे। इस दौरान गोली चल गई। गोली यशवंत नागर के सीने में जा लगी। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और यशवंत को नए अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। यशवंत नागर कुछ दिन पहले ही कोटा आया था। कोटा में केशवपुरा इलाके में रह रहा था।

हत्या का मामला दर्ज

महावीर नगर थाना अधिकारी महेंद्र मारू ने बताया कि रात को मृतक यशवंत नागर के परिजन कोटा पहुंचे। पिता रोडूलाल की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक का पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह किया जाएगा।

Published on:
02 May 2024 01:09 am
Also Read
View All

अगली खबर