कोटा

IIT-NIT JoSAA Counseling 2024: 1,56,430 स्टूडेंट्स ने 1 करोड़ 68 लाख 1321 च्वाइसेज भरी

जोसा की ओर से आईआईटी-एनआईटी व अन्य शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है

less than 1 minute read
Jun 15, 2024
जोसा की ओर से आईआईटी-एनआईटी व अन्य शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है

जोसा की ओर से आईआईटी-एनआईटी व अन्य शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 121 कॉलेजों की 59 हजार 917 सीटों के लिए करवाई जा रही इस काउंसलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग का अंतिम दिन 18 जून शाम 5 बजे तक है। स्टूडेंट्स 121 कॉलेजों की 865 ब्रांचेज की च्वाइसेज भर सकते हैं

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि यदि स्टूडेंट्स दिए गए समय में अपनी भरी हुई कॉलेज चॉइस को लॉक नहीं कर पाता है तो उनकी अंतिम सेव च्वाइस स्वतः ही ऑटोलोक हो जाती है। ज्वाइंट सीट काउंसलिंग के पहले मॉक सीट एलोकेशन जारी कर दिया गया है। जारी किए गए मॉक सीट अलोकेशन में कुल 1 लाख 56 हजार 430 स्टूडेंट्स की 1 करोड़ 68 लाख 1321 च्वाइसेज को शामिल कर आवंटन दिया गया है।

अब क्या करें विद्यार्थी
एक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि पहले मॉक सीट आवंटन के बाद स्टूडेंट्स अपनी भरी हुई कॉलेज चॉइस को एक बार अवश्य चेक कर लेंवे। उन्हें पहले मॉक सीट आवंटन में जिस कॉलेज ब्रांच का आवंटन हुआ है, उनसे ऊपर कोई ऐसी कोई चॉइस तो नहीं है जो मिली ब्रांच से प्राथमिकता में कम हो, मिली ब्रांच से नीचे कोई कॉलेज ब्रांच की चॉइस ऐसी तो नहीं है जो उस मिली ब्रांच से प्राथमिकता में ऊपर भरनी थी। एक बार लॉक करने पर भरी ब्रांच में कोई बदलाव संभव नहीं है। अभी दूसरे मॉक सीट आवंटन में हज़ारों स्टूडेंट्स के नई च्वाइसेज भरने की पूरी संभावना है। ऐसे में दूसरा मॉक सीट आवंटन अपनी रैंक पर कॉलेज ब्रांच मिलने के लिए ज्यादा विश्वसनीय माना जाएगा। दूसरा मॉक सीट आवंटन 17 जून को जारी किया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर