कोटा विश्वविद्यालय ने इस वर्ष से आनन-फानन में यूजी (स्नातक) में सेमेस्टर सिस्टम लागू कर दिया, लेकिन दो माह बाद भी सिलेबस तय नहीं किया गया। इसके चलते कोटा विवि व उससे संबद्ध कॉलेजों में विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। हजारों विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। विद्यार्थी सिलेबस जारी होने का इंतजार कर रहे है। कोटा विवि से संबद्ध कॉलेज कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ व सवाईमाधोपुर व करौली में 200 कॉलेज में यूजी व पीजी के करीब 3 लाख विद्यार्थी पंजीकृत है।