कोटा

IIT-NIT JoSAA Counseling-2024 : आईआईटी-एनआईटी में सीट विड्राॅअल प्रक्रिया अलग-अलग

चौथे राउंड में अधिकतम पहले वाली सीटों का हुआ आवंटन

2 min read
Jul 11, 2024
JEE Main Exam 2024

देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 121 संस्थानों की 59917 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग के चौथे राउण्ड के लिए सीट आवंटन जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट को पहली बार कॉलेज सीट का आवंटन हुआ है, उन्हें 15 जुलाई शाम 5 बजे तक आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर सीट असेप्टेंस फीस जमाकर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी।

कॅरिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आईआईटी-एनआईटी की सीट विड्राॅअल प्रक्रिया को लेकर स्टूडेंट्स में बड़ा असमंजस दिखाई दे रहा है। आईआईटी-एनआईटी की सीट विड्राॅअल प्रक्रिया अलग-अलग है। आईआईटी के लिए जोसा काउंसलिंग का पांचवां राउण्ड अंतिम राउण्ड है।

ऐसे में वे स्टूडेंट्स जो अगले वर्ष भी जेईई एडवांस्ड-2025 देने के इच्छुक हैं और अपनी आवंटित आईआईटी की सीट से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें पांचवें राउण्ड सीट आवंटन से पूर्व 15 जुलाई शाम 5 बजे तक अपनी आवंटित आईआईटी की सीट को विड्राॅ करवाना जरूरी है, अन्यथा वे अगले वर्ष जेईई-एडवांस्ड परीक्षा नहीं दे पाएंगे, जबकि एनआईटी, ट्रिपलआईटी सीट विड्राॅअल जोसा के पांचवें राउण्ड सीट आवंटन होने के बाद भी संभव है।

स्टूडेंट्स जो अपनी आवंटित एनआईटी-ट्रिपलआईटी कॉलेज से संतुष्ट नहीं होंगे एवं सीट छोड़कर सीट असेप्टेंस फीस विड्राॅअल करवाना चाहते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स 17 से 22 जुलाई शाम 5 बजे तक फीस विड्राॅअल करवा सकते हैं। इन स्टूडेंट्स को जोसा वेबसाइट पर दिए गए विकल्प पर विड्राॅअल करने का कारण बताकर विड्राॅअल करवाना होगा। जोसा की ओर से 5 हजार शुल्क काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी।

स्टूडेंट्स के पास सीट विड्राॅअल करवाने का अंतिम अवसर है। इसके बाद कोई सीट एवं फीस विड्राॅअल नहीं होगी। आवंटित एनआईटी-ट्रिपलआईटी सीट विड्राॅअल का निर्णय स्टूडेंट्स एनआईटी, ट्रिपलआईटी की खाली रही सीटों के लिए होने वाली सीएसईबी काउंसलिंग की पात्रता की पूर्ण जानकारी ध्यान में रखकर ही लें, क्योंकि सभी स्टूडेंट्स में पास मिली एनआईटी, ट्रिपलआईटी की सीट को रोककर एवं छोड़कर सीएसईबी काउंसलिंग में जाने का ऑप्शन उपलब्ध है। ऐसे में स्टूडेंट्स आवंटित सीट से पूर्णतया असंतुष्ट होने पर ही विड्राॅअल लें, अन्यथा सीएसईबी काउंसलिंग में सीट नहीं मिलने पर उन्हें बड़ा नुकसान होगा।बिट्स काउंसलिंग के प्रथम राउंड की सीट 13 जुलाई तक होगी कन्फर्म

बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बिट्स) के तीनों कैम्पस पिलानी, गोवा, हैदराबाद में बी-टेक कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया के पहले राउंड के सीट आवंटन के बाद मिली बिट्स की सीट को कंफर्म करने का अंतिम मौका 13 जुलाई तक है। जिन स्टूडेंट्स को बिट्स में सीट मिली है, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग में दी गई इनिशियल फीस को जमा करवाना होगा, नहीं तो उनकी मिली सीट कैंसिल कर दी जाएगी।

Published on:
11 Jul 2024 07:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर