Meteorological Department Prediction: मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आगामी 2 दिनों में कही-कहीं घना कोहरा रहने की संभावना है। एक पश्चिमी विक्षोभ 26-27 दिसबर के दौरान कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभागों व शेखावाटी क्षेत्र में सक्रिय होने की प्रबल संभावना है।
Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में आने वाले चार दिन तेज सर्दी का दौर चलेगा। मौसम केन्द्र जयपुर ने इसका अलर्ट जारी किया है। राज्य में 29 दिसंबर तक कोहरा, बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा। इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट होगी और सर्दी जोर पकड़ेगी।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार सात जिलों में शुक्रवार को ओलावृष्टि होगी। अजमेर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, नागौर, पाली में ओले गिरने की संभावना है। इन शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बुधवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 3.8 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश में दिन के अधिकतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखी गई है।
पश्चिमी विक्षोभ के असर से हाड़ौती अंचल में बुधवार को कोहरे व बादल की ओट में सूर्यदेव छिपे रहे। इससे सर्दी ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी। कोटा शहर में बुधवार को सर्दी का प्रकोप बढ़ गया। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और कोहरे ने पूरे शहर को चपेट में ले लिया। दिनभर सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहे, जिससे धूप की गर्माहट का इंतजार अधूरा रह गया। सर्द हवा ने ठिठुरन तेज कर दी। आसमान में छाए बादलों और ठंडी हवा ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया। लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेने को मजबूर हुए। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में बारिश होने के आसार है।
बारां में दिनभर बादलों का डेरा रहा। धूप नहीं खिली। सुबह से शाम तक लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। शाम होते ही ठंडी हवा और तेज हो गई, जिससे अलाव जलाकर हाथ सेंकने की जरूरत महसूस हुई। जिले में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा, जो शाम तक गिरकर 22 डिग्री पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया।