कोटा

123 साल में सबसे गर्म रहा नवंबर, दिसंबर के लिए IMD ने कर दी भविष्यवाणी, जानें राजस्थान में कितनी पड़ेगी ठंड

IMD Winter Forecast: विभाग के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात में अगले तीन महीने के दौरान कोल्ड वेव डेज 2 से 6 दिन कम हो सकते हैं।

2 min read
Dec 05, 2024

Rajasthan Weather Update: इस बार सर्दी में शीत लहर का असर कम देखने को मिलेगा। यानी सर्दी में भी हल्की गर्मी का अहसास होता रहेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने यह पूर्वानुमान जारी किया है।

मौसम विभाग की मानें तो दिसंबर से फरवरी के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। सर्दियों में सामान्य रूप से पांच से छह दिन शीतलहर रहती है, लेकिन इस बार कम दिनों की शीतलहर की उम्मीद है। हालांकि दक्षिण राज्यों में सामान्य से कम तापमान की संभावना है। इस बार की सर्दियों में शीतलहर वाले दिन यानी कोल्डवेव डेज कम होंगे। दिसंबर से लेकर जनवरी-फरवरी तक देश के कई हिस्सों में तापमान भी सामान्य रहेगा।

मौसम विभाग ने सर्दी को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात में अगले तीन महीने के दौरान कोल्ड वेव डेज 2 से 6 दिन कम हो सकते हैं। वहीं, दिसंबर में पहाड़ी राज्यों को छोड़कर बाकी जगह कोल्ड वेव डेज की संभावना बेहद कम है। नॉर्थ वेस्ट, नॉर्थ ईस्ट में बारिश भी कम होगी। बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति के कारण सर्दियों में ज्यादा तापमान न गिरने की बात सामने आ रही है। हालांकि, यह आगे बदल भी सकता है।

123 साल में नवंबर सबसे गर्म रहा


मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर शुरू हो चुका है, लेकिन कई राज्यों में अभी भी गर्मी का अहसास हो रहा है। आइएमडी के मुताबिक 123 साल बाद नवंबर का महीना देशभर के लिए सबसे गर्म रहा। इस बार औसत अधिकतम तापमान 29.37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस मौसम के सामान्य 28.75 डिग्री से 0.623 डिग्री अधिक था।

दो डिग्री तक कम होगा रात का पारा


राजस्थान में भी सर्दी का अहसास कम होगा। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस बार पश्चिमी विक्षोभ कम आएंगे। इससे बारिश कम होगी। वहीं, इसके प्रभाव से सर्दी का अहसास कम होगा। ऐसे में न्यूनतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री तक अधिक होगा। शीतलहर में कमी आएगी। बारिश कम होने से कोहरे में भी कमी होगी। संभावना जताई है कि नौ दिसंबर के बाद एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इससे तापमान 5 डिग्री तक गिरेगा।

Updated on:
05 Dec 2024 07:53 am
Published on:
05 Dec 2024 07:49 am
Also Read
View All

अगली खबर