कोटा

IMD Rain Alert: अगले 24 घंटे में होगी बारिश, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने इन संभागों में दे दिया Yellow Alert

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर आंधी-अंधड़ और बारिश का दौर शुरू होने वाला है। जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

less than 1 minute read
Apr 25, 2025

Weather News: अब पारे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इससे तपन बढ़ रही है। गुरुवार को शहर में सुबह से ही झुलसाने वाली गर्मी रही। दोपहर आते-आते तो लू के थपेड़ों ने झुलसाना शुरू कर दिया। इससे सड़कों पर भी सन्नाटा नजर आया। गुरुवार को अधिकतम तापमान एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया। कोटा में गुरुवार को 9 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जानें क्या बोला मौसम विभाग

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में एक बार फिर आंधी-अंधड़ और बारिश का दौर शुरू होने वाला है। जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। दरअसल एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 अप्रेल को जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में मेघगर्जन व हल्की बारिश की संभावना है। जिसके बाद मई माह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने और बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे जिससे आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।

25-26-27 अप्रेल को ऐसा रहेगा मौसम

25 अप्रेल- झुंझुनूं, बाड़मेर और श्री गंगानगर में उष्ण लहर का अलर्ट है।

26 अप्रेल - मेघगर्जन/वज्रपात/झोंकदार तेज हवाओं का येलो अलर्ट देते हुए अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर में संभावना जताई है।
झुंझुनूं, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर और श्री गंगानगर में उष्ण लहर का येलो अलर्ट दिया है।

27 अप्रेल - भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, झुंझुनूं, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर और श्री गंगानगर में उष्ण लहर की संभावना जताई है।

Published on:
25 Apr 2025 11:26 am
Also Read
View All

अगली खबर