कोटा

अनावश्यक चेन पुलिंग से परेशान हुआ INDIAN Railway, RPF सादा वर्दी में कर रही निगरानी, होगी त्वरित कार्रवाई

Rajasthan News: ट्रेनों में अनावश्यक चेन पुलिंग से रेलवे की सुरक्षा और संचालन में व्यवधान तो पैदा होता ही है। इसके अलावा ट्रेनों की समयपालना पर भी विपरीत असर पड़ता है। अनावश्यक चेन पुलिंग से रेलवे की व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होती है।

2 min read
Nov 08, 2024

Indian Railway News: कोटा रेल मंडल में औसतन हर पांच घंटे में एक बार अनावश्यक चेन पुलिंग की जा रही है। यानी हर दिन पांच से अधिक बार चेन पुलिंग होती है। बीते सात माह के रेकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो कोटा में अब तक 1087 बार ट्रेनों में अनावश्यक चेन पुलिंग हो चुकी है। फिजूल चेन पुलिंग रोकने के लिए अब रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सादा वर्दी में निगरानी में जुट गया है।

ट्रेनों में अनावश्यक चेन पुलिंग से रेलवे की सुरक्षा और संचालन में व्यवधान तो पैदा होता ही है। इसके अलावा ट्रेनों की समयपालना पर भी विपरीत असर पड़ता है। अनावश्यक चेन पुलिंग से रेलवे की व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होती है। ऐसे में रेलवे इस पर प्रभावी रोक लगाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहा है।

ये भी पढ़ें

Bilaspur News: हाईकोर्ट सख्त, रेलवे अफसरों को लगाया फटकार, कहा- आपको पर्यावरण की चिंता है भी या नहीं

रेलवे कर रहा कार्रवाई

रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत ट्रेनों में बिना उचित और पर्याप्त कारण के चेन पुलिंग करना अपराध है। ऐसा करते पाए जाने पर एक वर्ष तक के कारावास या एक हजार रुपए तक के जुर्माने या दोनों से दंडित करने का प्रावधान है। कोटा रेल मंडल ने इस सत्र में अक्टूबर माह तक 1,087 मामले दर्ज कर न्यायालय के माध्यम से 4,01,850 रुपए का जुर्माना किया है।

सादा वर्दी में आरपीएफ रख रही नजर

रेलवे अनावश्यक रूप से चेन पुलिंग रोकने के लिए कार्रवाई के अलावा नए कदम उठा रहा है। इसके तहत आरपीएफ कर्मियों की सादा कपड़ों में तैनाती की जा रही है। यात्रियों को अलार्म चेन के गलत उपयोग के गंभीर परिणामों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे और रियल-टाइम निगरानी को भी इससे जोड़ा जाएगा। दोषियों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई के अलावा संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना देने वाले यात्रियों को प्रोत्साहित करने की कार्रवाई की जा रही है।

यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिले, इसके लिए आरपीएफ अलार्म चेन पुलिंग जैसी घटनाओं को कड़े कदमों से रोकने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। अनावश्यक चेन पुलिंग से जुर्माने के साथ जेल भी हो सकती है।

रोहित मालवीय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, कोटा रेल मंडल

चेन खींची तो होगी त्वरित कार्रवाई


रेलवे की ओर से चेन पुलिंग करने की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए विशेष टीमों का गठन किया जा रहा है। ये टीमें ट्रेनों में मौजूद रहेंगी और चेन खींचने के साथ ही ट्रेन में मौके पर पहुंच जाएंगी। इससे चेन खींचने के मामले में त्वरित कार्रवाई हो सकेगी।

Published on:
08 Nov 2024 03:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर