आईआईटी मद्रास की ओर से जेईई एडवांस्ड परीक्षा 26 मई को देश के 222 एवं विदेश के 3 शहरों में दो पारियों में सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे के मध्य होगी।
आईआईटी मद्रास की ओर से जेईई एडवांस्ड परीक्षा 26 मई को देश के 222 एवं विदेश के 3 शहरों में दो पारियों में सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे के मध्य होगी। कोटा में दो परीक्षा केन्द्र वायबल सोल्युशंस एवं डिजिटल डेस्क पर यह परीक्षा होगी। दोनों सेंटर पर अधिकांश छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी। परीक्षा केन्द्र पर पहले पेपर के लिए स्टूडेंट्स को सुबह 7 बजे रिपोर्ट करना होगा। स्टूडेंट्स को पेपर-1 के लिए कम्प्यूटर व परीक्षा डेस्क 8.30 पर अलॉट किया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से 25 मिनट पूर्व विद्यार्थी अपने कम्प्यूटर पर जेईई-एडवांस्ड का रोल नं. एवं जन्मतिथि डालकर लॉगइन कर इंस्ट्रक्शंस पढ़ सकेंगे। स्टूडेंट्स को पेपर-1 एवं पेपर-2 के मध्य दो घंटे का अंतराल का समय मिलेगा।
इन नियमों की करनी होगी पालना