ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन समस्या समाधान के लिए विशेष सुविधा
जेईई एडवांस्ड 2025 के ऑनलाइन आवेदन में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए आईआईटी कानपुर ने विशेष सुविधा शुरू की है। इसके तहत 'रजिस्ट्रेशन रिलेटेड इश्यूज' नाम से एक ऑनलाइन पेज लॉन्च किया गया है। विद्यार्थी जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर, रोल नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से इस पेज पर लॉगइन कर अपनी रजिस्ट्रेशन संबंधी समस्या दर्ज कर सकते हैं। समस्याओं का समाधान तय समय में इसी पेज पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि यह सूचना जेईई एडवांस्ड 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार फ्लैश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जेईई एडवांस्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 मई तक जारी रहेगी। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 5 मई निर्धारित की गई है। परीक्षा 18 मई को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी तथा परीक्षा परिणाम 2 जून को घोषित किया जाएगा।
जोसा काउंसलिंग 3 जून से
जोसा काउंसलिंग के तहत आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल-आईटी और सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (जीएफटीआई) में बी.टेक, इंटीग्रेटेड एम.टेक तथा ड्यूल डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया 3 जून से प्रारंभ होने की संभावना है। यह सूचना भी जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।