कोटा

JEE Advanced Result: डिस्ट्रिक्ट लेवल क्रिकेटर ने हासिल की AIR-2, IIT मुंबई जाने का सपना; दिया ये सक्सेस मंत्र

सक्षम पिछले दो साल से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का क्लासरूम स्टूडेंट है। उसने जेईई मेन जनवरी में 100 परसेन्टाइल स्कोर किए थे।

2 min read
Jun 02, 2025
Photo- Patrika

JEE Advanced Topper: जेईई एडवांस्ड परिणाम में समक्ष जिंदल ने ऑल इंडिया रैंक-2 हासिल कर कॅरियर सिटी कोटा के साथ-साथ अपने परिवार का नाम भी रोशन किया है। सक्षम पिछले दो साल से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का क्लासरूम स्टूडेंट है। उसने जेईई मेन जनवरी में 100 परसेन्टाइल स्कोर किए थे। जेईई मेन अप्रैल सेशन में भी ऑल इंडिया रैंक 10 हासिल की थी। सक्षम ने इससे पहले 10वीं कक्षा 98 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। जबकि इसी वर्ष उसने जेईई एडवांस्ड क्रेक करने के साथ-साथ 12वीं कक्षा भी 96.4 प्रतिशत अंकों से पास की है।

गौरतलब है कि सक्षम क्रिकेट में अण्डर-14 डिस्ट्रिक्ट लेवल पर खेल चुका है। क्रिकेट में कॅरियर बनाने के सवाल पर सक्षम ने बताया कि मैं इस फील्ड में जाना चाहता था लेकिन, कोविड के दौरान प्रेक्टिस बंद हो गई थी फिर मेरा फोकस पूरी तरह से पढ़ाई पर हो गया था।

उसने बताया कि माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं। उन्होंने हमेशा मुझे फ्रीडम दी। उन्होंने मुझे वही करने दिया जिसमें मेरा मन है। उनकी वजह से ही मैं बिना किसी दबाव के पढ़ सका और सही वजह है कि मैं जेईई एडवांस्ड में इतनी बड़ी सफलता हासिल कर सका। मैथ्स शुरु से मेरा फेवरेट सब्जेक्ट रहा है इसलिए इसमें ही कॅरियर बनाने का सोचा। आईआईटी मुंबई में जाने का सपना था जो कि अब साकार होने जा रहा है।

समक्ष ने बताया सफलता का मंत्र

हरियाणा के हिसार निवासी सक्षम जिंदल ने कहा कि जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी निश्चित ही चुनौतीपूर्ण होती है, लेकिन जब समर्पण, स्पष्ट उद्देश्य और सशक्त मार्गदर्शन साथ हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रहता। कोटा का चयन और एलन से जेईई की तैयारी करना मेरे कॅरियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

सक्षम ने बताया कि मेरी सक्सेस में एलन के साथ कोटा के माहौल का भी पूरा सहयोग है। यहां हर कोई एक-दूसरे को सक्सेस प्राप्त करने के लिए इंस्पायर करता है। मेरी पूरी कोशिश रहती थी कि हर चैप्टर को गहराई से समझूं। सवालों की प्रेटिक्स बार-बार करता था। इससे कॉन्फिडेंस मजबूत हुआ। जेईई मेन में एनसीईआरटी सिलेबस के अलावा अन्य किसी रेफरेंस बुक या मैटेरियल की जरूरत नहीं होती।

एलन की ओर से मिलने वाले मॉड्यूल्स व स्टडी मैटेरियल परफेक्ट होते हैं। वीकली टेस्ट से परफॉर्मेन्स में सुधार आता गया और नियमित डाउट सॉल्विंग होने से टॉपिक्स पर पकड़ मजबूत होती चली गई। कई बार जब पढ़ाई के दौरान मेरी परफॉर्मेन्स डगमगाने लगती तो एलन के मेंटर्स और फैकल्टीज मुझे मोटिवेट करते। यह निरंतर सपोर्ट मेरे लिए बेहद जरूरी था। इसने मेरी सोच को पॉजिटिव बनाए रखा।

Published on:
02 Jun 2025 01:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर