कोटा

जेईई एडवांस्ड विदेश में भी होगी, अबूधाबी, दुबई व काठमांडू में होंगे परीक्षा केन्द्र

44 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने किया आवेदन, डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन बताकर रोके गए रिजल्ट्स को लेकर एनटीए ने नहीं दिया कोई अपडेट

2 min read
Apr 29, 2024
JEE Advanced 2024

देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। विद्यार्थी लगातार आवेदन कर रहे हैं। सोमवार तक करीब 44 हजार विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। अंतिम तिथि 7 मई है।

सोमवार को जारी की गई इंफॉर्मेशन के अनुसार, इस वर्ष विदेश में परीक्षा देने के इच्छुक विद्यार्थियों को भी नए परीक्षा शहरों का विकल्प दिया गया है। अबूधाबी, दुबई व काठमांडू में परीक्षा केन्द्र होंगे, जहां विदेश में रहने वाले विद्यार्थी परीक्षा दे सकेंगे। साथ ही, देश में परीक्षा 26 मई को दो पारियों में 222 परीक्षा शहरों में आयोजित की जाएगी।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि करीब दो हजार विद्यार्थियों के सामने डुप्लीकेट एप्लीकेशन आईडी की समस्या भी आ रही है। इनमें से सैकड़ों विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्हें सेशन-2 के आधार पर जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई होने पर भरोसा है, किन्तु जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आईआईटी मद्रास की ओर से इन्हें परमिट नहीं किया जा रहा है। एनटीए ने इनके रिजल्ट में डुप्लीकेट लिखा है।

ऐसे कई विद्यार्थी सामने आ रहे हैं, जिन्होंने जेईई मेन सेशन-1 और सेशन-2 में अलग-अलग रजिस्ट्रेशन नम्बर से आवेदन कर दिए थे। बाद में एनटीए ने जेईई मेन अप्रेल के रिजल्ट में इन विद्यार्थियों के परिणाम रोक दिए और इसका कारण डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन होना बताया। एनटीए की तरफ से यह बताया गया था कि विद्यार्थियों को जल्द ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा और यह पूछा जाएगा कि यह दोनों रजिस्ट्रेशन क्रमांक एक ही छात्र के हैं। पर्याप्त जानकारी मिलने के बाद ऑल इंडिया रैंक जारी कर दी जाएगी। वर्तमान में जो रैंक जारी की गई है यह जेईई-1 के पर्सेन्टाइल स्कोर के आधार पर ही की गई है।

कई विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्हें उम्मीद है कि उन्होंने जेईई मेन सेशन-2 में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अब उनका रिजल्ट रोक दिया गया है। इन विद्यार्थियों को अभी तक एनटीए की ओर से ई-मेल भी प्राप्त नहीं हुआ है। गत वर्ष 1 लाख 89 हजार 744 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड में रजिस्ट्रेशन करवाया था, जो कि जेईई एडवांस्ड के इतिहास में सर्वाधिक आवेदन थे। इस बार शुरुआती दो दिनों में ही 44 हजार विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं।

Published on:
29 Apr 2024 08:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर