कोटा

JEE Main 2025 : बढ़ने लगी आवेदन की रफ्तार, झारखंड व महाराष्ट्र में चुनाव बन रहे परेशानी

ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी सर्टिफिकेट आईडी एवं इश्यू डेट और सर्टिफिकेट जारी करने वाले अधिकारी के नाम का मामला

less than 1 minute read
Nov 14, 2024
जेईई-एडवांस्ड के आवेदन 27 अप्रेल से शुरू होने जा रहे हैं। यह परीक्षा इस वर्ष आईआईटी मद्रास की ओर से आयोजित की जा रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई है। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि परीक्षा 26 मई को दो पारियों में देश के 300 से अधिक परीक्षा शहरों में आयोजित की जाएगी।

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के जनवरी सेशन की आवेदन प्रक्रिया जारी है। 15 दिनों तक धीमी चलने के बाद अब अंतिम सप्ताह में स्टूडेंट्स आवेदन करने लगे हैं। अंतिम तिथि 22 नवम्बर है। अब तक 6 लाख 80 हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। गत वर्ष पहले सेशन के लिए 12 लाख 21 हज़ार से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष जेईई-मेन आवेदन के दौरान ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के स्टूडेंट्स केटेगरी सर्टिफिकेट आईडी एवं इश्यू डेट के साथ-साथ प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी का नाम भी मांगा गया है। इसके चलते स्टूडेंट्स आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। अब अधिकांश राज्यों में सर्टिफिकेट जारी होने लगे हैं, लेकिन झारखंड और महाराष्ट्र में चुनावों के चलते प्रशासनिक व्यस्तताओं से सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहे हैं। इस कारण स्टूडेंट्स परेशान हैं।

इस वर्ष ओबीसी-ईडब्ल्सूएस के आवेदनों में ये शर्तें जोड़ने के बाद प्रक्रिया लम्बी हो गई है। विद्यार्थी और अभिभावक इस प्रक्रिया में राहत देने की मांग कर रहे हैं। सामान्यतः आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश के समय 1 अप्रैल के बाद का ही ओबीसी या ईडब्ल्यूएस कैटेगरी का सर्टिफिकेट मान्य होता है। ऐसे में इस सत्र में प्रवेश के लिए भी एक अप्रैल 2025 के बाद का सर्टिफिकेट मान्य होगा। इसे देखते हुए आवेदन में मांगे गए ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट डिटेल केवल औपचारिकता मात्र ही है, क्योंकि इन सभी स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के दौरान अपना नया सर्टिफिकेट बनवाना ही होगा। अतः एनटीए को इन सब बातों को देखते हुए कैटेगरी सर्टिफिकेट डिटेल्स वाले कॉलम को ऑप्शनल करना चाहिए।

Published on:
14 Nov 2024 07:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर