कोटा में बुधवार को जवाहर नगर थाना इलाके में एक और स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। इस साल का यह पांचवां मामला है।
देश में कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध कोटा से फिर एक सुसाइड का मामला सामने आया है। सरकार और प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद भी स्टूडेंट्स सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। कोटा में बुधवार को जवाहर नगर थाना इलाके में एक और स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। इस साल का यह पांचवां मामला है।
बताया जा रहा है कि मृतक छात्रा गुजरात का रहनी वाली है। पिछले दो साल से हॉस्टल में रहकर नीट एग्जाम की तैयारी कर रहा था। सूचना मिलने पर जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है। साथ ही परिजनों को सूचित कर दिया है।