कोटा

राजस्थान पहुंचने से पहले ही Viral हो गया Maithili Thakur का ‘मारवाड़ी बन्ना-बन्नी गीत, इस तारीख को कोटा में देगी Live Performance

Today Trending Video Of Marwari Song: फेमस सिंगर मैथिलि ठाकुर का बन्ना-बन्नी गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह राजस्थान के कोटा जिले में 'कोटा महोत्सव' में लाइव परफॉर्मेंस भी देगी।

less than 1 minute read
Dec 19, 2024

Maithili Thakur In Kota: प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर का मारवाड़ी गीत 'कंठी पर मोर बोले' सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बिहार की रहने वाली मैथिली ने इस राजस्थानी लोकगीत को इतनी खूबसूरती से गाया है कि यूज़र्स इसे लगातार शेयर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

Congress का बड़ा आरोप, X ने नोटिस भेज अंबेडकर से जुड़े पोस्ट हटाने का बनाया दबाव

23 दिसंबर को कोटा में देंगी लाइव प्रस्तुति


मैथिली ठाकुर 23 दिसंबर को कोटा महोत्सव में लाइव प्रस्तुति देंगी। यह संगीतमय संध्या शाम 7 बजे विजय श्री रंगमंच दशहरा मैदान में होगी। संगीत प्रेमियों के लिए यह एक यादगार अनुभव होने वाला है।

चंबल रिवर फ्रंट पर होगा महोत्सव का मुख्य आयोजन


कोटा महोत्सव 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित होगा। इस बार महोत्सव का मुख्य आकर्षण चंबल रिवर फ्रंट है, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कोटा की परंपरा और कला का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसका समापन 25 दिसंबर को चंबल माता की महाआरती और दीपदान के साथ होगा।

शौर्य घाट पर निशुल्क प्रवेश


रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर कार्यक्रम देखने के लिए निशुल्क प्रवेश की सुविधा होगी। महोत्सव में कोटा और आसपास के क्षेत्रों के हजारों लोगों के आने की उम्मीद है। यह आयोजन स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यटकों को कोटा की कला और आतिथ्य का अनुभव करने का मौका देगा।

देखें वीडियो:-

Published on:
19 Dec 2024 09:39 am
Also Read
View All

अगली खबर