कोटा

Kota: मंडी में रिकॉर्ड तोड़ धान की आवक, रोजाना पहुंच रहे 250000 बोरी जिंस, बंद करना पड़ा गेट, 1KM तक लग गई वाहनों की कतारें

Record-Breaking Paddy Arrived In Mandi: कोटा की भामाशाह कृषि उपज मंडी में धान की रिकॉर्ड आवक के कारण मंडी गेट बंद करना पड़ा, जिससे सैकड़ों किसान और ट्रक चालक सड़क पर रात बिताने को मजबूर हुए।

3 min read
Nov 10, 2025
फोटो: पत्रिका

Kota Bhamashah Mandi News: कोटा की भामाशाह कृषि उपज मंडी में इन दिनों धान की रिकॉर्ड आवक हो रही है। मंडी परिसर में जगह की भारी कमी के कारण शनिवार रात से मंडी गेट बंद करना पड़ा। इससे सैकड़ों किसानों और ट्रक चालकों को मंडी के बाहर ही रुकना पड़ा।

फोटो: पत्रिका

सड़क किनारे ट्रॉली और ट्रकों में किसान रात बिता रहे हैं। कुछ जगहों पर किसान व चालक खुद चूल्हा जलाकर खाना बना रहे हैं, तो कहीं वाहनों में ही सोने की व्यवस्था की गई है। मंडी गेट बंद होने से गेट के बाहर एक किलोमीटर से अधिक लंबी कतारें लग गई हैं। किसान और चालक खुले आसमान के नीचे ठंड और धूल के बीच इंतजार कर रहे हैं। मंडी में इन दिनों रोजाना करीब 2 से ढाई लाख बोरी विभिन्न जिंसों की आवक हो रही है। जिनमें से करीब डेढ़ लाख बोरी केवल धान की है।

मध्यप्रदेश से बड़ी तादात में धान पहुंच रहा है। इसके अलावा 20 से 25 हजार बोरी मक्का, सोयाबीन व अन्य जिसों की भी आवक हो रही है। लगातार बढ़ती आवक के चलते मंडी परिसर पूरी तरह भर गया है। शनिवार रात 11 बजे मंडी को बंद किया गया, जो रविवार देर रात 11 बजे दोबारा खुलेगी। उसके बाद ही नए वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा। इससे पहले से बाहर खड़े किसानों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही।

फोटो: पत्रिका

मंडी में नई व्यवस्था लागू

कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन ने शनिवार को मंडी प्रशासन के साथ बैठक कर नई व्यवस्था पर चर्चा की। निर्णय लिया गया कि अब मंडी में अलग-अलग स्थानों पर जिंसों की नीलामी (ऑक्शन) की व्यवस्था की जाएगी, ताकि उसी स्थान पर तुलाई और माल की लोडिंग हो सके। इससे मंडी के अंदर माल जल्द निकलेगा और नए वाहनों की एंट्री हो पाएगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने बताया कि मंडी में माल की आवक को देखते हुए सोमवार को दोबारा मंडी प्रशासन से बैठक कर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने का काम किया जाएगा।

फोटो: पत्रिका

सड़क पर कट रही रात, ट्रक में बिस्तर

ट्रक से धान लेकर कोटा मंडी आए थे। शनिवार रात 11 बजे पहुंचे, लेकिन मंडी का गेट बंद रहा। रविवार शाम पड़ गई, अब कह रहे कि माल का उठाव होने के बाद ही गेट खोले जाएंगे।

दीनदयाल, श्योपुर

रात 2 बजे धान लेकर यहां आए थे। मंडी का गेट बंद था। रविवार शाम 6 बजे गई, लेकिन गेट नहीं खुला। अब रात को गेट खुलेगा। सड़क पर ही रसोई का सामान जमा कर खाना बना रहे।

फोटो: पत्रिका

नासिर अली, मध्यप्रदेश

किसान गोपाल ने बताया कि हम रविवार सुबह 6 बजे यहां पहुंच गए थे। मंडी गेट पर खड़े हैं। जगह नहीं होने से अब सड़क पर ही खाना बना रहे हैं और ट्रक में सो रहे हैं।

गोपाल, किसान

ये भी पढ़ें

Ramjal Setu Project: ईसरदा से रामगढ़ बांध तक 104 किमी पाइपलाइन का सर्वे पूरा, तीन साल में पूरा होगा सपना

Published on:
10 Nov 2025 10:02 am
Also Read
View All

अगली खबर