कोटा

Rajasthan: 40 फीट चौड़ी होंगी सड़कें, टूटेंगे कई मकान और 50 दुकान, जानें कब से शुरू होगा मथुराधीशजी कॉरिडोर का निर्माण

Mathuradheesh Ji Corridor Construction Work: इस डीपीआर में मन्दिर कॉरिडोर विकास कार्य के लिए 50 दुकानों, 15 मकान, 2 धर्मशालाएं, संस्कृत स्कूल का अधिग्रहण कर उन्हें नकद मुआवजा या भूमि के बदले भूमि (लैंड टू लैंड) देने की योजना है।

2 min read
Jun 10, 2025
कोटा मथुराधीशजी मंदिर का मैप (फोटो: गूगल मैप)

Kota News: शिक्षानगरी कोटा के नंदग्राम (पाटनपोल) में विराजे वल्लभ कुल सम्प्रदाय के मथुराधीशजी (प्रथमेश) मंदिर के कॉरिडोर निर्माण का काम शीघ्र ही शुरू होने वाला है। पूरे कॉरिडोर में हेरिटेज का खास ध्यान रखा जाएगा और इसी की तर्ज पर निर्माण होगा। साथ ही सड़कें भी करीब 40 फीट चौड़ी की जाएगी।

पहले चरण के काम के लिए बजट जारी करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। ऐसे में बजट जारी होने के साथ ही केडीए द्वारा इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए एक निजी एजेंसी ने करीब 66.57 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार की गई। इस डीपीआर में मन्दिर कॉरिडोर विकास कार्य के लिए 50 दुकानों, 15 मकान, 2 धर्मशालाएं, संस्कृत स्कूल का अधिग्रहण कर उन्हें नकद मुआवजा या भूमि के बदले भूमि (लैंड टू लैंड) देने की योजना है।

पहले चरण के काम में दो साल लगेंगे

श्रीमथुराधीशजी मन्दिर कॉरिडोर विकास कार्य में डीपीआर की प्रक्रिया के बाद बजट आवंटन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जहां से स्वीकृति मिलते ही राज्य सरकार की ओर से बजट आवंटन किया जाएगा। इसके साथ ही निविदा आमंत्रित कर कॉरिडोर का निर्माण शुरू किया जाएगा। पहले चरण के निर्माण कार्य करीब 2 वर्ष में पूरे होंगे। श्रीमथुराधीशजी मंदिर कॉरिडोर विकास और हेरिटेज विकास कार्य में पर्यटन विभाग की ओर से बजट जारी किया जाएगा। इस बजट से कॉरिडोर का निर्माण कोटा विकास प्राधिकरण की ओर से करवाया जाएगा।

ये होंगे निर्माण कार्य

यहां 15 हजार वर्गफीट की मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी। इसके अलावा श्रीमथुराधीशजी मन्दिर के मार्ग को चौड़ा कर 40 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। यह सड़क नामदेव धर्मशाला से भट्टजी घाट तक बनाई जाएगी। दूसरी तरफ गढ़ पैलेस के निकट सांई बाबा मंदिर से मथुराधीश मंदिर तक आवागमन को सुगम बनाने के लिए भी सड़क समेत अन्य निर्माण और हेरिटेज के कार्य किए जाएंगे।

अन्य चरण में ये काम

मंदिर कॉरिडोर का आगे के चरण में भी करीब 60 करोड़ रुपए के निर्माण कार्य किए जाएंगे। इसके लिए योजना तैयार की जाएगी। इसमें श्रद्धालुओं के लिए अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा। मंदिर के कॉरिडोर पर करीब 125 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है।

रंग लाई राजस्थान पत्रिका की मुहिम

कोटा में धार्मिक टूरिज्म को बढ़ावा देने और यहां आने वाले भक्तों के लिए पार्किंग और सड़क जैसी सुविधाएं विकसित करने के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से अभियान शुरू किया गया था। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निरीक्षण कर केडीए को यहां भव्य कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए। मामले में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जनवरी में विधायक संदीप शर्मा की मांग पर कॉरिडोर के लिए अतिरिक्त बजट की घोषणा भी की थी।

कोटा विकास प्राधिकरण की ओर से श्रीमथुराधीशजी कॉरिडोर की डीपीआर तैयार करवाकर इसे राज्य सरकार को भिजवाई थी। मामले में बजट आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही बजट जारी होने के साथ इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

कुशल कुमार कोठारी, सचिव, केडीए

Updated on:
10 Jun 2025 08:19 am
Published on:
10 Jun 2025 08:17 am
Also Read
View All

अगली खबर