कोटा

IMD Double Alert: अगले 72 घंटों के लिए आया डबल अलर्ट, मौसम विभाग ने राजस्थान के इन 8 जिलों में दिया Yellow-Orange Alert

Rajasthan Weather Update: मौसम केन्द्र ने राजस्थान के 8 जिलों में 19 दिसंबर यानी अगले 72 घंटों तक डबल अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Dec 16, 2024

IMD Yellow-Orange Alert: प्रदेश में शीतलहर ने न्यूनतम तापमान को माइनस में ला रखा है। बीते पांच दिन से फतेहपुर में रात का पारा जमाव बिंदु से नीचे आ रहा है। रविवार को फतेहपुर में रात का पारा माइनस 1.2 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा 14 शहर पांच डिग्री से नीचे दर्ज किए गए। सात शहरों में रात का पारा तीन डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया है। मौसम केन्द्र जयपुर की मानें तो प्रदेश मेें 19 दिसंबर यानी अगले 72 घंटों तक तक शीतलहर का असर रहेगा। मौसम केन्द्र ने डबल अलर्ट जारी करते हुए अलवर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीँ अलावा सीकर में 19 दिसंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

कई जिलों में दिन में तीखी धूप से गर्मी का एहसास रहा। कई जिलों में अधिकतम पारा 27 डिग्री के पार पहुंच गया लेकिन रात को फिर से पारा गिरने से सर्दी हो गई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम पारा बाड़मेर में 28.6, जोधपुर में 27.5, चित्तौड़गढ़ में 27.8, जालोर में 27.9 डिग्री रहा।

ये भी पढ़ें

जयपुर में 10 कोचिंग स्टूडेंट्स बेहोश, कड़ाके की ठंड में पूरी रात धरने पर बैठे रहे निर्मल चौधरी; 6 थानों की पुलिस ने डाला डेरा

हाड़ौती में तीखे तेवर

उत्तरी हवा से हाड़ौती अंचल में सर्दी के तेवर तीखे बने हुए हैं। कोटा शहर में शनिवार की रात सीजन की सबसे ठंडी रात रही। रविवार को मौसम शुष्क रहा। नए कोटा शहर का अधिकतम पारा 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम पारा 1 डिग्री गिरकर 5.4 डिग्री रहा।

पाला पड़ने की आशंका

सीकर जिले में सर्दी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को कृषि अनुसंधान केंद्र में माइनस दो डिग्री रहा। जमाव बिंदू से नीचे रहे पारे से नलों, वाहनों, फसलों व खुले में रखे पात्रों पर बर्फ जमी नजर आई। आगामी दिनों में भी सर्दी का सितम जारी रहेगा। इस दौरान शीतलहर के साथ पाला पड़ने की भी आशंका है।

जगह - तापमान

फतेहपुर -1.2

जोबनेर 0.6

मा. आबू 1.2

चूरू 1.6

भीलवाड़ा 2.2

सीकर 2.5

संगरिया 2.6

सिरोही 2.6

पिलानी 2.6

करौली 3.2

चितौड़गढ़ 3.2

अलवर 4.0

डबोक 4.0

जयपुर 7.8

(डिग्री सेल्सियस में)

Updated on:
16 Dec 2024 08:19 am
Published on:
16 Dec 2024 07:46 am
Also Read
View All

अगली खबर