कोटा

NEET UG New Session : 85% स्टेट कोटा एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग 21 से, शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ होगा इस दिन से

Kota News : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से मेडिकल अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम एमबीबीएस/बीडीएस का आगामी शैक्षणिक सत्र 1 अक्टूबर से प्रारंभ कर दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Aug 07, 2024

कोटा . मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से मेडिकल अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम एमबीबीएस/बीडीएस का आगामी शैक्षणिक सत्र 1 अक्टूबर से प्रारंभ कर दिया जाएगा। राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मेडिकल संस्थानों की 85% कोटा एमबीबीएस बीडीएस सीटों के लिए स्टेट काउंसलिंग की प्रक्रिया 21 अगस्त से प्रारंभ की जाएगी। एमसीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के तहत यह जानकारी दी गई। जिसमें विभिन्न राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश 3 प्रमुख राउंड्स में स्टेट काउंसलिंग आयोजित करेंगे। उसके बाद एक स्ट्रे वैकेंसी अराउंड भी आयोजित किया जाएगा।

तैयारी रखें विद्यार्थी

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 15% कोटा एमबीबीएस-बीडीएस सेंट्रल काउंसलिंग के राउंड-1 की प्रक्रिया 14 अगस्त से प्रारंभ हो जाएगी। सेंट्रल तथा स्टेट काउंसलिंग की प्रक्रिया समानांतर चलेंगी। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेज तैयार कर रखने होंगे। कैटेगरी, मेडिकल सर्टिफिकेट, सैकेंडरी, सीनियर सैकेंडरी की अंक तालिकाएं, स्कोरकार्ड की व्यवस्था कर लें। नीट यूजी स्कोरकार्ड जैसे दस्तावेज का उमंग तथा डिजिलॉकर एप पर भी उपलब्ध हैं।

Updated on:
07 Aug 2024 04:35 pm
Published on:
07 Aug 2024 04:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर