कोटा

दिल्ली – मुंबई मार्ग पर रेल हादसा : दो हिस्सों में बंटी नंदादेवी एक्सप्रेस

देहरादून से कोटा आते समय नंदादेवी एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस भरतपुर व सेवर स्टेशन के बीच अचानक दो हिस्सों में बंट गई। गनीमत यह रही कि ट्रेन धीमी रफ्तार में थी, ऐसे में पटरी से नीचे नहीं उतरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

less than 1 minute read
Aug 12, 2024
दिल्ली - मुंबई मार्ग पर रेल हादसा : दो हिस्सों में बंटी नंदादेवी एक्सप्रेस

देहरादून से कोटा आते समय नंदादेवी एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस भरतपुर व सेवर स्टेशन के बीच अचानक दो हिस्सों में बंट गई। घटना से रेल यात्रियों को तेज झटका लगा और ट्रेन रुक गई। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के दो हिस्सों अलग होने से पिछले हिस्से में लाइट व एयरकंडीशनिंग बंद हो गई और ट्रेन धीरे-धीरे रुक गई, जब काफी देर तक ट्रेन नहीं चली तो नीचे उतर कर देखा तो ट्रेन के कुछ डिब्बे ही ट्रेक पर खड़े थे। इंजन व अगला हिस्सा आगे जा चुका था।

गनीमत रही पटरी से नहीं उतरी
नंदादेवी एक्सप्रेस से कोटा आ रहे पार्षद अनिल सुवालका ने बताया कि वे दादी के अिस्थ विसर्जन के लिए हरिद्वार गए थे। लौटते समय भरतपुर के निकट ट्रेन तेज झटके के साथ धीरे-धीेरे रुक गई। गनीमत यह रही कि ट्रेन धीमी रफ्तार में थी, ऐसे में पटरी से नीचे नहीं उतरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

पौन घंटे हुई देरी
एक्सप्रेस ट्रेन के दो हिस्से में बंटने की सूचना लगने पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारियों के निर्देश पर इंजन समेत अलग हुए हिस्से को वापस पीछे लाया गया और कटे हुए हिस्से से जोड़कर ट्रेन को रवाना किया गया। इस वजह से ट्रेन करीब पौन घंटे लेट हो गई। इसके चलते रेलमार्ग पर कुछ ट्रेनों को रोककर अलग ट्रैक से निकाला गया। इससे कुछ मालगाडि़यां व यात्री गाडि़यां लेट हो गईं।

Published on:
12 Aug 2024 07:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर