कोटा

Railway news : यहां रेलवे के काम के चलते बंद रहेगा रोड ट्रैफिक

कोटा रेल मंडल के पिपलौद-छजावा रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित मानवयुक्त समपार फाटक संख्या 49 मरम्मत कार्य के चलते बंद रहेगा।

less than 1 minute read
Sep 09, 2024
रेलवे ट्रैक में खून से लथपथ मिली लाश (Photo Patrika)

Kota News : कोटा रेल मंडल के पिपलौद-छजावा रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित मानवयुक्त समपार फाटक संख्या 49 मरम्मत कार्य के चलते बंद रहेगा।


कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि 10 और 11 सितम्बर को मरम्मत व देखभाल कार्य के लिए बंद रहेगा। रेल पथ के मरम्मत के लिए यह समपार फाटक सुबह 8.30 बजे से शाम 6:00 बजे तक दो दिन रहेगा। इसके चलते फाटक से होकर गुजरने वाला रोड ट्रैफिक बंद रहेगा। इस गेट का यातायात अटरू की तरफ आने वालों के लिए अंडरपास 54 से पास होगा। बारां की तरफ जाने वालों के लिए समपार फाटक संख्या 43 से पास होगा।

Published on:
09 Sept 2024 06:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर