कोटा. कोटा रेल मंडल के कोटा-सवाई माधोपुर रेल मार्ग पर बुधवार को मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने चार एक्सप्रेस ट्रेनों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 9 अवैध वेंडर और 46 बेटिकट यात्री पकड़े गए। रेलवे के पीआरओ रोहित मालवीय ने बताया कि कोटा रेल मंडल केमंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर कुमार पटेल ने टिकट चेकिंग टीम […]
कोटा.
कोटा रेल मंडल के कोटा-सवाई माधोपुर रेल मार्ग पर बुधवार को मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने चार एक्सप्रेस ट्रेनों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 9 अवैध वेंडर और 46 बेटिकट यात्री पकड़े गए।
रेलवे के पीआरओ रोहित मालवीय ने बताया कि कोटा रेल मंडल केमंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर कुमार पटेल ने टिकट चेकिंग टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। इसमें गाड़ी संख्या 12977 एर्नाकुलम-अजमेर मरुसागर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12940 जयपुर-पुणे सुपरफास्ट एवं गाड़ी संख्या 19037 और 19038 अप व डाउन दिशा की बरौनी-बांद्रा टर्मिनल-बरौनी अवध एक्सप्रेस का निरीक्षण किया गया।
46 यात्रियों से वसूला जुर्माना
चारों ट्रेन में 33 बेटिकट मामले पकड़े गए। इन यात्रियों से 53760 रुपए और 13 अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से 6,080 रुपए जुर्माना समेत कुल 59,840 रुपए का जुर्माना वसूला।
9 अवैध वेंडर को पकड़ा
निरीक्षक के दौरान डीसीएम ने ट्रेनों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। मरूसागर एक्सप्रेस में पेंट्रीकार में 1 अवैध वेंडर एवं 8 अवैध साफ-सफाई करने वाले वेंडरों को पकड़ा गया। जिन पर दो-दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही कोटा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 1 पर एक खानपान स्टाल पर छोटे साइज के कप में कम मात्रा में चाय देने पर जुर्माना लगाया एवं सवाई माधोपुर स्टेशन पर एक अवैध वेंडर को पकड़कर खराब खाद्य सामग्री नष्ट करवाई गई और सफाई ठेकेदार पर गंदगी के लिए जुर्माना लगाया गया। इस टिकट चेकिंग ड्राइव में टिकट परीक्षक राजमल शर्मा, राजेश मिश्रा, ज्ञान्नेन्द्र अग्रहरी, नरेन्द्र रघुवंशी, नानू राम शर्मा, संजय झा एवं शुभम ने कार्रवाई की।