कोटा

1 जनवरी से रेलवे ने लागू की नई व्यवस्था, आज से 18 ट्रेनें नियमित नंबर से होगी संचालित

Kota News: वर्तमान ’0’ नंबर प्रणाली के बजाय इन्हें नियमित ट्रेन नंबर से चलाया जा रहा है। यह परिवर्तन बुधवार से लागू हो जाएगा।

less than 1 minute read
Jan 01, 2025

Railway News Update: रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुसार नए साल में बुधवार से सभी मेमू और सवारी गाड़ियां पुन: नियमित ट्रेन नंबर से संचालित की जाएगी। कोविड काल में ट्रेनों को विशेष 0 नंबर प्रणाली के साथ संचालित किया जा रहा है। अब यह पुरानी तरह से ही संचालित की जाएगी। कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि कोटा से प्रारम्भ एवं मंडल से गुजरने वाली सभी मेमू और सवारी गाड़ी का पुन: नंबर निर्धारण किया गया है। वर्तमान ’0’ नंबर प्रणाली के बजाय इन्हें नियमित ट्रेन नंबर से चलाया जा रहा है। यह परिवर्तन बुधवार से लागू हो जाएगा। इससे नौ जोड़ियां ट्रेनों के नंबर बदल कर कोविड काल से पहले की तरह 0 प्रणाली रहित हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें

खुशखबरी: यूपी के इस जिले इन 138 दुकानों के माध्यम से मिलेगा सस्ता राशन के साथ 18 रुपये प्रति किलो चीनी

इन ट्रेनों का बदलेगा नंबर

गाड़ी संख्या 06613/06614 झालावाड़ सिटी-कोटा-झालावाड़ सिटी स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 61613/61614 से, गाड़ी संख्या 06615/06616 नागदा-कोटा-नागदा स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 61615/61616 से, गाड़ी संख्या 06621/06622 कोटा-सवाई माधोपुर-कोटा-सवाई माधोपुर स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 61621/61622 से, गाड़ी संख्या 06633/06634 कोटा-बीना-कोटा स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 61633/61634 से, गाड़ी संख्या 06647/06648 चौमहला-कोटा-चौमहला स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 61623/61624 से,

गाड़ी संख्या 05833/05834 कोटा-मंदसोर-कोटा स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 59833/59834 से, गाड़ी संख्या 05837/05838 कोटा-अकलेरा-कोटा स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 59837/59838 से, गाड़ी संख्या 05839/05840 कोटा-अकलेरा-कोटा स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 59839/59840 से एवं गाड़ी संख्या 05913/05914 कोटा-यमुना ब्रिज/आगरा फोर्ट-कोटा स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 59813/59814 से संचालित होगी।

Published on:
01 Jan 2025 12:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर