कोटा

railway news : उधना-गाजीपुर के बीच चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

कोटा. रेल प्रशासन की ओर से अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर गाड़ी संख्या 09061 और 09062 उधना-गाजीपुर सिटी-उधना के मध्य अनारक्षित स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा। कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि सीजन में अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों को भीड़ से राहत दिलवाने के […]

less than 1 minute read
Aug 07, 2024
न्यू ट्रेन शेड्यूल

कोटा. रेल प्रशासन की ओर से अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर गाड़ी संख्या 09061 और 09062 उधना-गाजीपुर सिटी-उधना के मध्य अनारक्षित स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा।

कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि सीजन में अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों को भीड़ से राहत दिलवाने के लिए अनारक्षित स्पेशल गाड़ी में कुल 20 कोच होंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मंडल के कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी एवं बयाना स्टेशनों पर ठहराव कर गंतव्य को जाएगी।

यह रहेगा ट्रेन का शेड्यूल

गाड़ी संख्या 09061 उधना-गाजीपुर सिटी स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक रूप में 7, 14, 21 और 28 अगस्त (4 ट्रिप) उधना से बुधवार को रात 10 बजे रवाना होकर शुक्रवार को सुबह 6.30 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09062 गाजीपुर सिटी-उधना स्पेशल ट्रेन 9, 16, 23 एवं 30 अगस्त (4 ट्रिप) गाजीपुर सिटी से शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे रवाना होकर शनिवार शाम 6 बजे उधना पहुंचेगी।

Updated on:
07 Aug 2024 07:04 pm
Published on:
07 Aug 2024 07:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर