Rajasthan Budget Announcement For Kota: कोटा में कैंसर यूनिट स्थापित करने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। इसके बाद बजट में कोटा मेडिकल कॉलेज में 150 करोड़ की लागत से कैंसर यूनिट स्थापना की घोषणा की गई है।
Rajasthan Budget 2025: उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कल विधानसभा में राजस्थान का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर दिया है। बजट में कोटा जिले को बहुत कुछ मिला है। राजस्थान बजट 2025 में कोटा जिले के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं।
पत्रिका की ओर से कोटा में कैंसर यूनिट स्थापित करने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। इसके बाद बजट में कोटा मेडिकल कॉलेज में 150 करोड़ की लागत से कैंसर यूनिट स्थापना की घोषणा की गई है। इससे कैंसर मरीजों को एक छत के नीचे सभी चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगा। मोड्यूलर ओटी बनाई जाएगी।
कोटा में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मथुराधीश मंदिर कोरिडोर विकसित करने तथा इस क्षेत्र को हैरिटेज के रूप में विकसित करने का मुद्दा पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया। बजट में इस बारे में घोषणा की गई है।
पत्रिका की ओर से लगातार इस संबंध में अभियानपूर्वक मुद्दा उठाया गया। झालावाड़ और बारां में मिनी सचिवालय बन चुके, लेकिन कोटा की अनदेखी की गई थी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पिछले दिनों मिनी सचिवालय बनाने और जेल को शम्भुपुरा में शिफ्ट करने की बात कही थी।
पत्रिका ने अगस्त 2024 में ही ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के पास नया स्मार्ट शहर बनाने की योजना को इंगित करते हुए प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद इस हाई-फाई सिटी का पूरा खाका भी प्रस्तुत किया था।