कोटा

राजस्थान को मिली नई ट्रेन की सौगात, इस रूट का सफर होगा आसान; ओम बिरला ने दिखाई हरी झंडी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा से दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

less than 1 minute read
Apr 14, 2025
Kota gets new rail connectivity

कोटा में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर कोटा को एक नई रेल कनेक्टिविटी की सौगात मिली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार रात कोटा रेलवे स्टेशन से कोटा से दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी वीसी से जुड़े। आम्बेडकर नगर रेलवे स्टेशन से सीएम मोहन यादव ने उद्घाटन स्पेशल को रवाना किया। सोमवार से दिल्ली से कोटा और आम्बेडकर नगर (मध्यप्रदेश) के बीच नियमित रूप से यह ट्रेन संचालित होगी। बिरला ने कहा कि अब रेलवे केवल परिवहन का साधन ही नहीं, बल्कि भारत के विकास का इंजन बन चुकी है।

प्रमुख शहर जुड़ेंगे, बढ़ेगा व्यापार और तीर्थाटन

स्पीकर बिरला ने कहा कि यह केवल एक ट्रेन की शुरुआत नहीं, बल्कि विकास, संपर्क और सामाजिक समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बाबा साहेब की जन्मस्थली तक यह सीधी रेल सेवा उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी। यह ट्रेन कोटा को दिल्ली, इंदौर और उज्जैन जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ेगी, जिससे व्यापार, शिक्षा, तीर्थाटन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 2028 में उज्जैन में प्रस्तावित सिंहस्थ कुंभ के दौरान यह सेवा हाड़ौती के श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगी।

Updated on:
14 Apr 2025 09:38 am
Published on:
14 Apr 2025 08:38 am
Also Read
View All

अगली खबर